अमृतसर : पंजाब के अमृतसर में एक बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. अमृतसर के जौड़ा फाटक में ये हादसा उस समय हुआ, जब ट्रैक के पास रावण का पुतला जलाया जा रहा था. हावड़ा मेल और एक डीएमयू ट्रेन के एकाएक आने से ये हादसा हुआ. इस हादसे में 50 लोगों के मारे जाने की खबर है. समचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि पंजाब पुलिस का कहना है, '50 से अधिक लोग मारे गए हैं. हम लोगों को बचा रहे हैं, घायलों को अस्पताल ले जाया जा रहा है.' उन्होंने आशंका जताई है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक ट्विटर यूजर ने इस हादसे का वीडियो अपलोड किया है -

कहा जा रहा है कि लोग ट्रैक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. उसी समय ट्रेन आ गई. लोग ट्रेन से बचने के लिए दूसरी तरफ गए, लेकिन उसी दौरान उस ट्रैक पर भी ट्रेन आ गई.

हादसे में मृतकों  का आंकड़ा बड़ सकता है. चश्मदीदों का कहना है कि रावण दहन के समय वहां भीड़ काफी थी. इसी दौरान ट्रैक पर ट्रेन आ गई. मौके पर रेलवे के आलाअधिकारी पहुंच चुके हैं. घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है. घायलों को एंबुलेस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह ट्रेन पठानकोट से अमृतसर जा रही थी.

चश्मदीदों का कहना है कि लोग ट्रेक पर खड़े होकर रावण दहन देख रहे थे. इसी दौरान दोनों ट्रैक पर ट्रेन आने से लोगों में भगदड़ मच गई. इसी कारण इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम को स्थानीय पार्षद ने आयोजित किया था. इसमें पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर भी आई हुई थीं. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुर्घटना पर दुख जताया है. उन्होंने एक ट्वीट में कहा, 'अमृतसर में ट्रेन दुर्घटना से अत्यंत दुखी हूं. ये त्रासदी ह्रदय विदारक है. अपने प्रिय लोगों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. मैंने अधिकारियों से कहा है कि जरूरी सहायता तत्काल मुहैया कराएं.'