ट्रायल के दौरान तय समय में कटरा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस, सिर्फ 8 घंटे में पूरी की यात्रा
भारतीय रेलवे जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की सेवाएं शुरू करने की योजना पर काम कर रहा है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) जल्द ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से वैष्णो देवी की यात्रा के लिए कटरा तक वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को चलाएगा. सोमवार को इसी योजना के तहत वंदे भारत एक्सप्रेस का एक रेक ट्रायल के लिए नई दिल्ली से कटरा के लिए चलाया गया.
कटरा पहुंची वंदे भारत एक्सप्रेस
वंदे भारत एक्सप्रेस ( Train-18) सोमवार को सुबह नई दिल्ली से कटरा रेलवे स्टेशन के लिए सुबह 6:00 बजे प्लेटफॉर्म नंबर- 10 से रवाना हुई. नई दिल्ली से लुधियाना के बीच ट्रेन की रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा रही. ये ट्रेन अपने तय समय से 5 मिनट पहले ही लगभग 8:05 बजे अंबाला रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. शेड्यूल के मुताबिक, इस ट्रेन को 8.10 बजे अंबाला पहुंचना था. अम्बाला से ये ट्रेन लगभग 8:12 बजे रवाना हुई. लुधियाना रेलवे स्टेशन पर भी ये ट्रेन अपने तय समय सुबह 9:19 बजे पहुंची और 2 मिनट के ठहराव के बाद ट्रेन जम्मू के लिए रवाना हो गई. यह ट्रेन लगभग 4 मिनट की देरी से सोमवार दोपहर 2.04 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची.
मामूली देरी से पहुंची अंबाला
वापसी में इस ट्रेन को सोमवार दोपहर ही 03 बजे बजे श्री माता वैष्णों देवी कटरा से चला दिया गया. वापसी में इस ट्रेन को शाम 4.13 बजे जम्मू पहुंचना था. दो मिनट के स्टॉपेज के बाद इस ट्रेन को लुधियाना के लिए रवाना कर दिया गया. लुधियाना में ये ट्रेन 7.32 बजे पहुंचनी थी. इस ट्रेन को मंगलवार सुबह 11 बजे तक लुधियाना में रोका गया. यहां इस ट्रेन के कई तरह के परीक्षण व प्राप्त आंकड़ों का आंकलन हुआ. 12.14 बजे इस ट्रेन को अम्बाला पहुंचना था. लेकिन यह ट्रने 12.21 बजे अम्बाला रेलवे स्टेशन पर पहुंची. एक मिनट रुक कर 12.22 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई. इस ट्रेन को दोपहर 2.26 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचना है.
एक दिन में यात्रा पूरी करेगी ये ट्रेन
रेलवे की ओर जब इस ट्रेन की नियमित सेवा को शुरू किया जाएगा तो यह ट्रेन नई दिल्ली से श्री माता वैष्णों देवी कटरा पहुंचने और वहां से वापस आने की दूरी एक दिन में तय करेगी. इस ट्रेन ने नई दिल्ली से कटरा की दूरी को सोमवार को लगभग 8 घंटे में पूरा भी कर लिया. वापसी में ट्रायल और दूसरे कारणों के चलते ट्रेन का दिल्ली पहुंचने का समय थोड़ा ज्यादा रखा गया.