Vande Bharat एक्सप्रेस ने मनाया पहला बर्थडे, 92 करोड़ रुपये की कमाई के साथ बनाए कई रिकॉर्ड
Vande Bharat एक्सप्रेस नई दिल्ली और वाराणसी के बीच की दूरी आठ घंटे में तय करती है और सोमवार तथा गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिनों में चलती है.
टी-18 (Train 18) नाम से भी मशहूर भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस कहा जाता है.
टी-18 (Train 18) नाम से भी मशहूर भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस कहा जाता है.
भारतीय रेल (Indian Railways) की पहली स्वदेशी रेल वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) ने अपनी सर्विस के एक साल पूरे कर लिए है. इस मौके पर उत्तर रेलवे ने बताया कि इस दौरान इस गाड़ी ने कुल 3.8 लाख किलोमीटर की दूरी तय की, कुल 92.29 करोड़ रुपये का लाभ कमाया. इस दौरान वंदेभारत एक्सप्रेस की 100 प्रतिशत सीटें भरी रहीं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल 15 फरवरी को इस रेलगाड़ी का उद्घाटन किया गया था और इसके दो दिन बाद 17 फरवरी, 2019 को इसने नई दिल्ली से वाराणसी के लिए अपना व्यावसायिक संचालन शुरू किया.
टी-18 (Train 18) नाम से भी मशहूर भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन को वंदे भारत एक्सप्रेस कहा जाता है. इस रेलगाड़ी के रैक का निर्माण, इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई में किया गया था. यह ट्रेन तमाम आधुनिक तकनीकी खूबियों और आधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है. यह भारत की पहली बिना इंजन वाली ट्रेन है. इस ट्रेन को बिजली से पावर मिलती है.
TRENDING NOW
वंदे भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली और वाराणसी के बीच की दूरी आठ घंटे में तय करती है और सोमवार तथा गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के शेष सभी दिनों में चलती है. यह ट्रेन सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली ट्रेन साबित हुई है और यह पूरे साल 87 फीसदी राइट टाइम रही है. एक साल के दरमियान ट्रेन ने 92.29 करोड़ की इनकम की है.
यात्रियों की सेवा में कार्यरत वंदेभारत एक्सप्रेस ने अपने एक वर्ष में देश में रेल यातायात की परिभाषा और उसके प्रति लोगों के विचार को बदला है।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 15, 2020
आधुनिकता, समय पालन, और सुविधाओं में बेहतरीन यह ट्रेन यात्रियों को भारतीय रेल के भविष्य की एक झलक दिखा रही है।https://t.co/QrGYq3ZvpJ
रेल मंत्री ने किया ट्वीट
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वंदे भारत के एक साल पूरा करने पर कहा कि यात्रियों की सेवा में कार्यरत वंदेभारत एक्सप्रेस ने अपने एक वर्ष में देश में रेल यातायात की परिभाषा और उसके प्रति लोगों के विचार को बदला है. आधुनिकता, समय पालन, और सुविधाओं में बेहतरीन यह ट्रेन यात्रियों को भारतीय रेल के भविष्य की एक झलक दिखा रही है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
दूसरी वंदे भारत दिल्ली से कटरा
दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली-कटरा के बीच चल रही है. यह ट्रेन 5 अक्टूबर, 2019 में शुरू की गई थी. हाई स्पीड ट्रेन चलने से दिल्ली और कटरा के बीच यात्रा का समय 12 घंटे से कम होकर आठ घंटे रह गया है.
08:29 PM IST