रेलवे की सबसे आधुनिक ट्रेन Train 18 की टॉप स्‍पीड गुरुवार को दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से आगरा कैंट स्टेशन के बीच परखी गई. ट्रेन 181 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सफल रही थी, लेकिन कुछ शरारती तत्‍वों ने पत्‍थर मारकर इसका कांच तोड़ दिया. चेन्‍नै स्थित रेल कोच फैक्‍ट्री के चीफ डिजाइन इंजीनियर भी ट्रेन में मौजूद हैं. उनके सामने ही ट्रेन ने 181 किमी प्रति घंटे की टॉप स्‍पीड को छुआ. गतिमान एक्‍सप्रेस की टॉप स्‍पीड 160 किमी प्रति घंटे की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रेन को लेकर है कई तरह की चर्चा

Train 18 को पहले दिल्ली से भोपाल के बीच चलाने की चर्चा थी. इसके बाद इस ट्रेन को दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाने की बात होने लगी. लेकिन अब इस ट्रेन का ट्रायल चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी दिल्ली से आगरा के बीच कर रहे हैं. तय यह हुआ है कि चीफ कमिश्नर रेलवे सेफ्टी जिस ट्रैक पर गाड़ी को चलाने की जांच करते हैं उस पर ही ट्रेन को चलाया जाता है. ऐसे में इस ट्रेन को दिल्ली से भोपाल के बीच चलाने को लेकर एक बार फिर चर्चा तेज है.

 

पहले से चल रही है गतिमान एक्सप्रेस

दरअसल दिल्ली से आगरा के बीच गतिमान एक्सप्रेस पहले से 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चल रही है और ट्रेन 18 को भी इसी गति पर चलाया जाना है. इसलिए इस ट्रैक को जांच के लिए चुना गया है. भोपाल शताब्दी पहले से 150 किलोमीटर प्रति घंटा की गति पर चल रही है. 

ये है Train 18 का शेड्यूल

ट्रेन 18 दिल्ली सफ़दरजंग रेलवे स्टेशन से गुरुवार दोपहर 12.15 बजे रवाना होगी. वही ये ट्रेन 1 बजे पलवल से गुजरेगी और 2.10 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर पहुचेगी. आगरा कैंट से ये ट्रेन 3:10 बजे चलेगी और 5:05 बजे शाम दिल्ली सफ़दरजंग स्टेशन पर पहुंचेगी.