रेल यात्रियों को जिस ट्रेन 18 (Train 18) का इंतजार था, वह दिसंबर 2018 में खत्‍म होने वाला है. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि इंडियन रेलवे इस ट्रेन को दिसंबर अंत में लॉन्‍च कर सकता है. इस Train 18 को और कोई नहीं खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. इस ट्रेन को इंडियन रेलवे की चेन्‍नै स्थित कोच फैक्‍ट्री में तैयार किया गया है. इंडियन रेलवे इसे दिल्‍ली-राजधानी रूट पर दौड़ा सकता है. इसका परीक्षण कोटा जंक्शन से कुरलासी स्टेशन के बीच हो चुका है, जो सफल रहा. अब रेलवे की प्‍लानिंग है कि इस पहली स्वदेशी डिजाइन Train 18 को नई दिल्ली से वाराणसी के बीच लॉन्च किया जाए.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या होगी लॉन्‍च की तारीख

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी की मानें तो 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती है और अगर उस दिन ट्रेन को लॉन्च किया गया तो यह देश के महान राजनेता को श्रद्धांजलि होगी. साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया अभियान को बढ़ावा मिलेगा. एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि यह ट्रेन 29 दिसंबर को लॉन्‍च हो सकती है.

कितना होगा किराया

ट्रेन को डिजाइन करने में करीब 100 करोड़ रुपये का खर्च आया है. इसलिए इसका किराया अन्‍य फास्‍ट ट्रेनों से कहीं ज्‍यादा होने की उम्‍मीद है लेकिन यात्रियों के लिए सफर यादगार होगा. अधिकारी ने कहा कि इसकी लॉन्च की तारीख और किराए पर निर्णय फाइनल नहीं है. वाराणसी के लिए इसे प्रयोगात्मक योजना के तहत चलाया जाएगा. 

कितने बजे छूटेगी

ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से सुबह छह बजे छूटेगी और दोपहर दो बजे तक वाराणसी पहुंचेगी. वापसी यात्रा के लिए ट्रेन वाराणसी से 2.30 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10.30 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंच जाएगी.

बिना इंजन के दौड़ी ट्रेन

अधिकारी ने बताया कि ट्रेनसेट को इंजन की जरूरत नहीं है क्योंकि यह मेट्रो ट्रेनों जैसे इलेक्ट्रिक कर्षण पर स्वचालित है. 

क्‍या-क्‍या सुविधाएं होंगी

विश्वस्तरीय सुविधाओं वाली इस ट्रेन में यात्रियों को वाईफाई, टच फ्री बायो-वैक्युम शौचालय, एलईडी लाइटिंग, मोबाईल चार्ज करने की सुविधा मिलेगी और मौसम के अनुसार उचित तापमान समायोजित करने के लिए इसमें क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी लगा है. 16 कोच वाली ट्रेन में 52 सीटों के साथ दो एक्जियूटिव डिब्बे होंगे और ट्रेलर कोच में 78 सीटें होंगी.