PM मोदी ने Vande Bharat एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, 17 फरवरी से आम यात्रियों के लिए दौड़ेगी
इंडियन रेलवे (Indian Railway) की बहुप्रतिक्षित ट्रेन Train 18 यानी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का उद्घाटन 15 फरवरी यानि शुक्रवार को हुआ. आम यात्रियों के लिए यह गाड़ी 17 फरवरी से उपलब्ध होगी.
आम यात्रियों के लिए यह गाड़ी 17 फरवरी से उपलब्ध होगी. (फोटो : BJP twitter Handle से)
आम यात्रियों के लिए यह गाड़ी 17 फरवरी से उपलब्ध होगी. (फोटो : BJP twitter Handle से)
इंडियन रेलवे (Indian Railway) की बहुप्रतिक्षित ट्रेन Train 18 यानी 'वंदे भारत एक्सप्रेस' का उद्घाटन 15 फरवरी यानि शुक्रवार को PM नरेंद्र मोदी ने किया. इससे पहले पीएम मोदी ने ट्रेन का निरीक्षण किया. बाद में इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. नई दिल्ली स्टेशन पर पल-पल का अपडेट दे रहे 'जी बिजनेस' संवाददाता विवेक तिवारी ने बताया कि आम यात्रियों के लिए यह गाड़ी 17 फरवरी से उपलब्ध होगी.
11:20 बजे - PM नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया. ट्रेन वाराणसी तक जाएगी. ट्रेन में रेल अधिकारियों के साथ पत्रकारों का दल भी गया है.
11:17 बजे - पीएम मोदी ने रेल अधिकारियों के साथ ट्रेन के अंदर निरीक्षण शुरू किया.
TRENDING NOW
11:15 बजे - PM मोदी ने वंदे मातरम एक्सप्रेस को देशवासियों को समर्पित किया.
11:10 बजे - पीएम ने कहा कि इस ट्रेन को चैन्नै की कोच फैक्ट्री में तैयार किया गया है.
11:07 बजे - पीएम ने कहा कि रेलवेे ने मेक इन इंंडिया को सही दिशा दी है.
11:00 बजे- पीएम मोदी ने रेलवे को नई ट्रेन Train 18 तैयार करने के लिए बधाई दी.
India gets the first Semi High Speed Train, 'Vande Bharat Express.' https://t.co/dSZLJaoWRY
— Narendra Modi (@narendramodi) February 15, 2019
10:50 बजे - पीएम मोदी ने कहा कि जो भी इस हमले के लिए जिम्मेदार है, उन्हें इसकी बड़ी कीमत उठानी पड़ेगी.
10:45 बजे - पुलवामा में शहीद हुए CRPF सैनिकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
10:30 बजे - पीएम मोदी ट्रेन 18 की लॉन्चिंग कार्यक्रम के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.
ट्रेन 18 की खूबियां
> यह देश की पहली इंजनलैस सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है.
> इसे चेन्नै की इंटिग्रल कोच फैक्टरी में 100 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है.
> इसके दरवाजे ऑटोमैटिक हैं और यह पूरी तरह से AC ट्रेन है.
> इसमें 16 कोच हैं और 1100 से ज्यादा पैसेंजर इसमें ट्रैवल कर सकते हैं.
> इसमें दो एक्जीक्यूटिव चेयर कार है, जिसमें बैठने की क्षमता 56 यात्रियों की है.
> वंदे भारत 30 वर्ष पुरानी शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी जिसमें कुल 16 कोच में से 12 कोच नॉर्मल चेयरकार हैं. हर बोगी में 78 सीटें हैं.
> इसमें 2 कोच एक्जिक्यूटिव टाइप हैं, जिनमें 25 सीटें हैं. दो कोच ड्राइविंग कोच हैं जो नॉर्मल चेयर कार टाइप के हैं.
> एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए गैंगवे पूरी तरह सील है. इससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी और पूरी ट्रेन के साथ ही ड्राइवर का केबिन भी वातानुकूलित है.
टिकट मिलना शुरू
इससे पहले रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट करके बताया कि वंदे भारत एक्सप्रेस में सफर के लिए यात्री 17 फरवरी एवं उसके बाद का टिकट irctc.co.in से बुक कर सकते हैं.
देश की आधुनिकतम एवं विश्वस्तरीय ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों के लिये आरंभ होने जा रही है। देश में ही निर्मित पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में सफर के लिये यात्री 17 फरवरी एवं उसके बाद की टिकट https://t.co/GSouHvPBNw से बुक कर सकते हैं। pic.twitter.com/py5oxeBEeG
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) February 14, 2019
उन्होंने ट्वीट किया, 'देश की आधुनिकतम एवं विश्वस्तरीय ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस यात्रियों के लिये आरंभ होने जा रही है. देश में ही निर्मित पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन में सफर के लिये यात्री 17 फरवरी एवं उसके बाद की टिकट http://www.irctc.co.in से बुक कर सकते हैं.'
शताब्दी से ज्यादा है वंदे भारत का किराया
भारतीय रेलवे ने वंदे भारत का किराया मंगलवार को घोषित किया था. इसका AC चेयरकार का किराया शताब्दी के एसी चेयरकार के बेस फेयर से 1.4 फीसदी अधिक रखा गया है.
वहीं, एक्जीक्यूटिव क्लास श्रेणी का किराया शताब्दी के एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए से 1.3 फीसदी अधिक रखा गया है. किराए में रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज, कैटिरिंग चार्ज व जीएसटी शामिल है.
11:54 AM IST