दिवाली और छठ में सभी अपने गांव-घर में त्योहार मनाना चाहते हैं, लेकिन कई लोगों के लिए घर पहुंचना आसान नहीं होता और ऐसे में उनकी आखिरी उम्मीद रेलवे के तत्काल टिकट पर जाकर टिक जाती है. यूं तो दीवाली के त्योहार पर तत्काल टिकट पाना असंभव लगता है, लेकिन अगर थोड़ी समझदारी और कुछ ट्रिक्स को अपनाया जाए, तो तत्काल का टिकट पाया जा सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन दिनों इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) से तत्‍काल टिकट बुक कराने वालों की भीड़ बढ़ गई है. AC कोच में सफर करने के लिए में तत्‍काल बुकिंग यात्रा के एक दिन पहले सुबह 10 बजे से करा सकते हैं जबकि स्‍लीपर के लिए तत्‍काल बुकिंग सुबह 11 बजे शुरू होती है. यह टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर मिलता है.

ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने के लिए यूजर को एक निश्चित समय मिलता है. यात्रा और यात्री की डिटेल भरने के लिए 25 सेकंड जबकि 10 सेकेंड में भुगतान करना होता है. सिंगल यूजर आईडी से एक दिन में केवल 2 तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं. एक आईपी अड्रेस से भी अधिकतम 2 तत्काल टिकट बुक हो सकते हैं. यहां आपको कुछ टिप्‍स दे रहे हैं जिससे कन्‍फर्म तत्‍काल टिकट बुक कराए जा सकते हैं.

1. ऑनलाइन बुकिंग के समय यह भी जरूरी है कि आपकी इंटरनेट कनेक्टिविटी तेज होनी चाहिए. इसलिए हाईस्‍पीड डाटा बचा कर रखें.

2. तत्‍काल टिकट बुक कराते समय नेटबैंकिंग का इस्‍तेमाल कन्‍फर्म टिकट मिलने की उम्‍मीद बढ़ाता है. अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड का ब्‍योरा भरने लग जाएंगे तो इसमें समय ज्‍यादा लगेगा. आईआरसीटीसी पर नेटबैंकिंग सबसे तेज पेमेंट मोड है.

3. आपको जहां की यात्रा करनी हो वहां की वीआईपी ट्रेन में तत्‍काल ट्राई न करें, उसमें कन्‍फर्म तत्‍काल टिकट मिलना मुश्किल होता है. ऐसी ट्रेन चुनें जिसमें भीड़ कम चलती हो.

4. तत्‍काल बुकिंग के समय 3एसी सबसे पहले भरता है. इसलिए 2एसी में टिकट बुक कराना अक्‍लमंदी होगी. इससे कन्‍फर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा.

5. तत्‍काल टिकट बुकिंग शुरू होने से पहले ही यात्रियों का नाम, उम्र व अन्‍य ब्‍योरा अलग से भरकर रखें. इससे आपका समय बचेगा और कन्‍फर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाएगा.

6. तत्काल टिकट बुक कराते समय लैपटॉप के मुकाबले मोबाइल ऐप को वरीयता दीजिए. ऐप से जल्दी टिकट बुक होता है.

7. आपको किस गाड़ी से सफर करना है, और यात्रियों की डिटेल पहले से एक कागज में लिख लीजिए. इससे आपको टिकट बुक कराने में आसानी होगी.

8. अगर ट्रेन में प्रीमियम तत्काल का विकल्प है, तो सीधे प्रीमियम तत्काल का टिकट बुक कराइए. ऐसे में टिकट कन्फर्म होने की संभावना अधिक होगा. 

9. अंतिम मंत्र सबसे जरूरी है. खुद को शांत रखिए. जल्द टिकट बुक कराने की हड़बड़ी में कोई गलत कदम न उठाइए. धैर्य बनाए रखिए.