Train Derailment: शुक्रवार को एक दो नहीं बल्कि तीन रेल हादसे टल गए हैं. यूपी, बिहार और गोवा में मालगाड़ियों के डिब्बे पटरी से उतर गए. हालांकि, इन हादसों में कोई भी हताहत नहीं हुआ है. यूपी के अलीगढ़ में जहां मालगाड़ी के दो खाली डिब्बे पटरी से उतर गए. वहीं, बिहार में कटिहार रेल मंडल के अंतर्गत कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी के पांच टैंकर शुक्रवार को पटरी से उतर गए. दक्षिण गोवा के एक पहाड़ी इलाके में शुक्रवार को मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण दक्षिण पश्चिम रेलवे मार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई.

Train Derailment: अलीगढ़ में पटरी से उतरे मालगड़ी के दो खाली डिब्बे, ट्रेनों की आवाजाही पर नहीं पड़ा असर 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी के अलीगढ़ में हुए रेल हादसे पर उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) शशि कांत त्रिपाठी ने कहा, 'मालगाड़ी हरदुआगंज थर्मल पावर स्टेशन पर कोयला उतारने के बाद लौट रही थी और जब उसके दो खाली डिब्बे पटरी से उतरे तब उसकी गति धीमी थी. घटनास्थल अलीगढ़ के पास है और यह प्रयागराज रेल मंडल के अंतर्गत आता है. चूंकि मुख्य लाइन पर कोई रुकावट नहीं है, इसलिए इस घटना का यात्री ट्रेनों की आवाजाही पर कोई असर नहीं पड़ा है.” घटनास्थल पर दुर्घटना राहत ट्रेन भेज दी गई थी.' 

Train Derailment: कुमेदपुर रेलवे स्टेशन में पटरी से उतरे मालगाड़ी के पांच टैंकर   

न्यू जलपाईगुड़ी से कटिहार जा रही रिफाइंड पेट्रोल से लदी एक मालगाड़ी के पांच टैंकर पूर्वाह्व करीब 10.50 बजे कुमेदपुर रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. कटिहार रेल मंडल प्रबंधक सुरेंद्र कुमार ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे के कारण आने वाली लाइन पर रेल यातायात बाधित हुआ है. वहीं, बिहार से जाने वाली लाइन को रेल यातायात के लिए खोल दिया गया है. यातायात के लिए एक सिंगल लाइन उपलब्ध होने के कारण ट्रेन सेवा जारी है.

Train Derailment: दूधसागर स्टेशन के पास पटरी से उतरी मालगाड़ी, ट्रेनों के बदले रूट्स  

गोवा में मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने पर साउथ वेस्टर्न रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी मंजूनाथ कनामड़ी ने बताया कि माल से लदे हुए 17 डिब्बों वाली ट्रेन सुबह 9:35 बजे हुब्बली मंडल के अंतर्गत सोनालियम और दूधसागर स्टेशनों के निकट घाट मार्ग पर पटरी से उतर गई. ट्रेन के पटरी से उतरने के परिणामस्वरूप तीन ट्रेन के मार्ग में बदलाव किया गया है जबकि दो अन्य ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. 

भाषा के इनपुट के साथ