भारतीय रेलवे (Indian Railways) के इज्जत नगर मंडल में रविवार 29.09.2019 को कासगंज से मथुरा के बीच इलेक्ट्रिक इंजन के साथ पहली पैसेंजर ट्रेन चलाई गई. हाल ही में इस रूट के इलेक्ट्रीफिकेशन का काम पूरा किया गया है.
 
इन स्टेशनों पर रुकेगी ये पैसेंजर ट्रेन
इलेक्ट्रिक लोको के साथ चलाई गई पैसेंजर ट्रेन संख्या 55333 रास्ते में मरहरा, अगसौली, सिकंदरारोड, बसतोई हॉल्ट, रती का नाग्ला, हाथरस रोड, मेंडु, हाथरस सिटी, मुरसन, सोनाई, राया, मथुरा कैंट और मथुरा जंग्शन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.
 
 
बढ़ सकेगी ट्रेनों की स्पीड
कासगंज से मथुरा के बीच के रेलवे ट्रैक को इलेक्ट्रिफाइड किए जाने के बाद इस रूट पर ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने में मदद मिलेगी. वहीं इस रूट पर मांग को देखते हुए और लोकल ट्रेनें चलाई जा सकेंगी.