रेलवे से मुम्बई तक करनी हो यात्रा तो आपके लिए महत्वूपर्ण है ये जानकारी, कई ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
भारतीय रेलवे की ओर से भुसावल रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन और नए प्लेटफॉर्म के निर्माण व यार्ड रि-मॉडलिंग के साथ नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है.
भारतीय रेलवे की ओर से भुसावल रेलवे स्टेशन पर तीसरी लाइन और नए प्लेटफॉर्म के निर्माण व यार्ड रि-मॉडलिंग के साथ नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस काम के चलते रेलवे की ओर से यातायात ब्लॉक लिया गया है. यह ब्लॉक 06.04.2019 से 18.04.2019 तक जारी रहेगा. इस ब्लॉक के चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित होंगी.
इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द
गाड़ी संख्या ट्रेन इन तारीखों में रहेगी रद्द
- 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - गोरखपुर एक्सप्रेस 07.04.2019 to 20.04.2019
- 15018 गोरखपुर -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 06.04.2019 to 18.04.2019
- 22121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- लखनऊ एक्सप्रेस 06.04.2019 to 13.04.2019
- 22122 लखनऊ -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 07.04.2019 to 14.04.2019
- 19046 छपरा - सूरत एक्सप्रेस 09.04.2019 to 21.04.2019
- 19045 सूरत - छपरा एक्सप्रेस 07.04.2019 to 19.04.2019
- 12405 भुसावल - हजरत निजामुद्दन (गोंडवाना एक्सप्रेस) 07.04.2019 to 16.04.2019
- 12406 हजरत निजामुद्दन –भुसावल (गोंडवाना एक्सप्रेस) 05.04.2019 to 14.04.2019
- 15068 बांद्रा टर्मिनस -गोरखपुर एक्सप्रेस 19.04.2019
- 15067 गोरखपुर -बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 17.04.2019
- 14313 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - बरेली एक्सप्रेस 08.04.2019 to 15.04.2019
- 14314 बरेली -लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस 06.04.2019 to 13.04.2019
- 02009 (Holiday) छत्रपति शिवाजी टर्मिनस –गोरखुपर स्पेशल 12.04.2019 to 19.04.2019
- 02010 (Holiday) गोरखुपर- छत्रपति शिवाजी टर्मिनस मुम्बई स्पेशल 14.04.2019 to 21.04.2019
दिल्ली मंडल में भी लिया गया ब्लॉक
नीलोखेड़ी-अमीन स्टेशन जो की दिल्ली मंडल में हैं, के बीच 06 अप्रैल को पावर एवं यातायात ब्लॉक लिया गया है. इस ट्रैफिक ब्लॉक के बीच मरम्मत के कई काम किए जाने है. इस ब्लॉक के चलते आधा दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.यहां पर पांच गाड़ियों को रोक कर चलाया जाएगा वहीं तीन ट्रेनों को रद्द किया गया है.
रास्ते में रोक कर चलेंगी ये ट्रेन
- गाड़ी संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर के बीच चलने वाली पश्चिम एक्सप्रेस रेलगाड़ी को रास्ते में लगभग एक घंटा रोक कर चलाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 12046 चंड़ीगढ़ - नई दिल्ली शताब्दी को 06 अप्रैल को रास्ते में लगभग 45 मिनट रोक कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
- गाड़ी संख्या 12926 अमृतसर से बांद्रा टर्मिनस के बीच चलने वाली पश्चिम एक्सप्रेस को रास्ते में 15 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 14649 जयनगर से अमृतसर के बीच चलने वाली सरयू - यमुना एक्सप्रेस को रास्ते में लगभग 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा
- गाड़ी संख्या 15708 अमृतसर - कटिहार एक्सप्रेस को रास्ते में लगभग 90 मिनट रोक कर चलाने का निर्णय लिया गया है.
इन रेलगाड़ियों को रद्द किया गया
- गाड़ी संख्या 12460/12459 अमृतसर से नई दिल्ली के बीच चलने वाली अमृतसर इंटरसिटी एक्सप्रेस को 06 अप्रैल को रद्द करने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी.
- नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कुरुक्षेत्र के बीच चलने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 64465/64454 को 06 अप्रैल को दोनों दिशाओं में रद्द किया गया है.
- गाड़ी संख्या 74994/74993 अम्बाला - कुरुक्षेत्र - अम्बाला पैसेंजर को भी 06 अप्रैल को रद्द किया गया है. यह गाड़ी भी दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी