Telangana Train Accident: तेलंगाना के पेद्दापल्ली में मंगलवार देर रात एक मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. दक्षिण मध्य रेलवे (SCR) के अधिकारियों ने बताया कि मालगाड़ी के बेपटरी होने के बाद 20 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. मंगलवार देर रात लौह अयस्क ले जा रही मालगाड़ी के 11 डिब्बे राघवपुरम और रामागुंडम के बीच पटरी से उतर गए.

कितनी गाड़ियां हुईं कैंसिल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ सेंट्रल रेलवे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म  X पर बताया कि मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण इस रूट पर कई सारी पैसेंजर ट्रेनें प्रभावित हुई हैं. 20 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल की गई हैं और कई सारी ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द और रूट डायवर्ट किया गया है. 

 

इसके अलावा दो ट्रेनों का समय बदल दिया गया और तीन को गंतव्य पर पहुंचने से पहले रोक दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पटरी को दुरुस्त करने और रेल यातायात बहाल करने के प्रयास जारी हैं.