IRCTC की नई तेजस का कितना होगा किराया? यहां जानिए टिकट से जुड़ी 5 जरूरी बातें
नई तेजस को इंडियन रेलवे सब्सिडियरी IRCTC (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ऑपरेट करेगा. यह पहली बार है जब IRCTC पूरी तरह से ट्रेन सर्विस को ऑपरेट करेगा.
नई तेजस का किराया फ्लाइट की तुलना में 50 फीसदी कम होगा. (फोटो: PTI)
नई तेजस का किराया फ्लाइट की तुलना में 50 फीसदी कम होगा. (फोटो: PTI)
लखनऊ से दिल्ली के बीच जल्द ही नई तेजस ट्रेन दौड़ती नजर आएगी. नई तेजस को इंडियन रेलवे सब्सिडियरी IRCTC (इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन) ऑपरेट करेगा. तेजस को अक्टूबर से चलाने की प्लानिंग है. ट्रेन को हफ्ते में 6 दिन चलाया जाएगा. सिर्फ मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी. नई दिल्ली के बाद गाजियाबाद और कानपुर के रास्त ट्रेन लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, IRCTC की दूसरी तेजस को अहमदाबाद-मुंबई रूट पर चलाने की योजना हैं. इसे दिसंबर में शुरू किया जा सकता है. यह पहली बार है जब IRCTC पूरी तरह से ट्रेन सर्विस को ऑपरेट करेगा.
नई तेजस की सबसे खास बात इसका किराया होगा. PTI की खबर के मुताबिक, नई तेजस का किराया फ्लाइट की तुलना में 50 फीसदी कम होगा. हालांकि, किराए को लेकर अभी तक IRCTC की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, इतना तय है कि नई दिल्ली-कानपुर रूट पर इसका किराया अगर कम रहता है तो मुसाफिरों को काफी फायदा होगा.
किराए को लेकर जानिए 5 अहम बातें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
1) रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, तेजस का किराया तय करने की छूट पूरी तरह से IRCTC को होगी. किराया कम या ज्यादा करने का अधिकार भी IRCTC के पास ही होगा.
2) टिकट की दरों को अलग-अलग रखा जा सकता है. कुछ सीटों के लिए यह किराया फिक्स हो सकता है. लेकिन, बाकी के लिए डायनमिक या फ्लेक्सी प्राइसिंग को अपनाया जा सकता है.
3) तेजस का किराया फ्लाइट की टिकट के मुकाबले काफी कम होगा. PTI के मुताबिक, पीक सीजन में नई दिल्ली-लखनऊ रूट पर तेजस का किराया फ्लाइट के मुकाबले 50 फीसदी सस्ता हो सकता है.
4) नई तेजस के किराए में मुसाफिरों को किसी तरह की छूट नहीं मिलेगी. साथ ही किसी भी पैसेंजर के लिए कोई कोटा लागू नहीं होगा.
5) 5 साल से ज्यादा की उम्र के बच्चों का पूरा टिकट लिया जाएगा. 5 साल से ज्यादा की उम्र वाले बच्चों के किराए में भी किसी तरह की कोई छूट नहीं दी जाएगी.
ये होगी तेजस में खासियत
नई तेजस ट्रेन में मुसाफिरों को अत्याधुनिक सुविधाएं मिलेंगी. ट्रेन में फ्लाइट्स की तरह LCD एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स, ट्रेन में वाईफाई की सुविधा, आरामदायक सीट्स, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, पढ़ने के लिए लाइट, बायो टॉयलेट्स, सेंसर टैप फिटिंग्स मौजूद होंगी. ट्रेन की सीट को ऑरेंज और येलो कलर स्कीम टच दिया गया है. यह बिल्कुल वैसा ही होगा, जैसी बाहर से ट्रेन दिखती है.
12:27 PM IST