देश की सबसे तेज Vande Bharat ट्रेन के साथ जुड़ा TATA का नाम, जानिए क्या है इंडियन रेलवे का मेगा प्लान
Tata Steel to manufacture Vande Bharat train: इंडियन रेलवे ने 22 वंदे भारत ट्रेन के निर्माण में सहयोग के लिए टाटा स्टील के साथ एक करार किया है. अगले 12 महीने में टाटा स्टील 16-16 कोच वाली 22 वंदे भारत ट्रेन का निर्माण करेगी.
Tata Steel to manufacture Vande Bharat train: वंदे भारत ट्रेन को इंडियन रेलवे की शान कहा जाए को गलत नहीं होगा. मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे (Ministry of Railway) ने वंदे भारत ट्रेन की सेवा का विस्तार करने के लिए मेगा प्लान तैयार किया है. इस प्लान को पूरा करने में उसका सहयोग दिग्गज टाटा ग्रुप देगा. जानकारी के मुताबिग, टाटा स्टील अब वंदे भारत ट्रेन का निर्माण करेगी. दोनों के बीच एक करार हुआ है जिसके तहत, अगले एक साल में टाटा स्टील की तरफ से 22 वंदे भारत ट्रेन का निर्माण किया जाएगा.
देश की सबसे हाई स्पीड ट्रेन है वंदे भारत
वंदे भारत को सेमी बुलेट ट्रेन (Semi Bullet Trains) भी कहा जाता है. यह पूरी तरह भारतीय टेक्नोलॉजी पर आधारित स्वदेशी निर्मित ट्रेन है. इंडियन रेलवे की योजना अगल दो सालों में 200 वंदे भारत ट्रेन के निर्माण की है. वर्तमान में यह चेयर कार ट्रेन है. इसमें केवल बैठने की सुविधा है और यह करीब 750 किलोमीटर की अधिकतम दूरी तय करती है. रेलवे की योजना इसे लंबी दूरी के रूट्स पर चलाने की है, जिसके लिए इसका स्लिपर होना जरूरी है. इंडियन रेलवे ने स्लिपर वंदे भारत (Vande Bharat train) के लिए 2024 की पहली तिमाही तक का लक्ष्य रखा है.
अगले 2 सालों में 200 Vande Bharat train का होगा निर्माण
न्यूज एजेंसी IANS की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले दो सालों में 200 वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat train) के निर्माण काम के लक्ष्य को पूरा करने के लिए रेलवे मंत्रालय ने टाटा स्टील के साथ एक करार किया है. टाटा स्टील इंडियन रेलवे के लिए LHB Coach (लिंक हॉफमैन बुच कोच) का भी निर्माण करेगी. कंपनी बोगी के लिए पैनल, विंडो का स्ट्रक्चर तैयार करेगी.
22 वंदे भारत ट्रेन के 14-14 कोच का करेगी निर्माण
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, रेलवे ने टाटा स्टील को 145 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. कंपनी कोच (Vande Bharat train Coach) के लिए अलग-अलग पार्ट्स को तैयार करेगी. अगले 12 महीने में मैन्युफैक्चरिंग का काम पूरा होगा. टाटा स्टील 22 वंदे भारत ट्रेन के लिए सिटिंग सिस्टम तैयार करेगी. हर ट्रेन में 16-16 कोच होंगे.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें