Taj Express Fire: दिल्ली के ओखला रेलवे स्टेशन पर ताज एक्सप्रेस ट्रेन (2280) में सोमवार को आग लग गई. आग की घटना में ट्रेन की दो बोगी धू-धूकर जल उठी. दिल्ली DRM समेत रेलवे की एक टीम मौके पर पहुंच गई है. घटना में सभी पैसेंजर्स को ट्रेन से सुरक्षित उतार लिया गया है. आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

कोई पैसेंजर घायल नहीं हुआ

DCP रेलवे ने बताया कि शाम 4.41 बजे ताज एक्सप्रेस में आग लगने की पीसीआर कॉल आई. मौके पर देखा गया कि ताज एक्सप्रेस ट्रेन के तीन डिब्बों में आग लगी हुई है. ट्रेन रोक दी गई है. कोई पैसेंजर घायल नहीं हुआ है क्योंकि यात्री दूसरे डिब्बों में चले गए और उतर गए. रेलवे की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां

उत्तर रेलवे के CPRO तुगलकाबाद-ओखला के बीच ताज एक्सप्रेस की दो बोगियों में आग लग गई. सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटनास्थल पर दमकल की कुल 6 गाड़ियों को भेजा गया है. डीसीपी रेलवे ने कहा, किसी भी व्यक्ति को कोई चोट या नुकसान नहीं हुआ है