Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टियों में ट्रेन में कंफर्म सीटों को लेकर काफी ज्यादा मारामारी होती है. यात्रियों को सफर में परेशानी न हो इसके लिए रेलवे द्वारा कई समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा हो चुकी है. इसी कड़ी  में अब पश्चिम रेलवे ने गुजरात के शहर अहमदाबाद से बिहार के दरभंगा, अहमदाबाद से समस्तीपुर जंक्शन तक और मुंबई सेंट्रल से बरौनी तक तीन जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें कई स्टेशनों पर रुकेगी. 

Summer Special Train: अहमदाबाद-दरभंगा समर स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम रेलवे द्वारा ट्वीट के मुताबिक आठ मई 2023 से लेकर 26 जून 2023 तक अहमदाबाद से दरंभंगा तक विकली समर स्पेशल ट्रेन (09421) चलाई जाएगी. ये ट्रेन हर सोमवार शाम चार बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद से निकलेगी. ये बुधवार को रात दो बजकर 15 मिनट पर दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन 10 मई 2023 से 28 जून 2023 तक चलेगी. दरभंगा-अहमदाबाद विकली स्पेशल ट्रेन (09422) हर बुधवार सुबह छह बजे दरभंगा से निकलेगी और अगले दिन शाम छह बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. 

अहमदाबाद-समस्तीपुर जंक्शन ट्रेन

 

अहमदाबाद से बिहार के समस्तीपुर तक भी एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलेगी. अहमदाबाद से ये ट्रेन नौ मई 2023 से 27 जून 2023 तक चलेगी. अहमदाबाद से ये ट्रेन हर मंगलवार शाम चार बजकर 35 मिनट पर चलेगी. गुरुवार को सुबह चार बजे समस्तीपुर स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में समस्तीपुर -अहमदाबाद वीकली स्पेशल (09414)  11 मई 2023 से 29 जून 2023 तक चलेगी. ट्रेन समस्तीपुर से गुरुवार आठ बजकर 15 मिनट पर निकलेगी और अगले दिन 10 बजकर 45 मिनट पर अहमदाबाद पहुंचेगी. 

मुंबई-बरौनी-मुंबई समर स्पेशल ट्रेन

मुंबई सेंट्रल से बिहार के बरौनी जंक्शन तक नौ मई 2023 से चार जुलाई 2023 तक समर स्पेशल ट्रेन (09061) चलेगी. ट्रेन हर मंगलवार सुबह 11 बजे मुंबई सेंट्रेल से  चलेगी और गुरुवार को सुबह छह बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. वापसी में बरौन जंक्शन- मुंबई सेंट्रल विकली स्पेशल (09062) 12 मई 2023 से सात जुलाई 2023 तक चलेगी. ये ट्रेन बरौनी से शुक्रवार रात 10 बजकर 30 मिनट पर चलेगी. ये रविवार को शाम छह बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी.  

इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

अहमदाबाद से दरभंगा जाने वाली ट्रेन दोनों तरफ मेहसाना, पालनपुर, अबू रोड, फलना, मारवड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बंदीकुई जंक्शन, भरतपुर, अचनेरा जंक्शन, यमुना ब्रिज, टुंडला जंक्शन, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, गोंडा, गोरखपुर, रक्सौल, नरकटियागंज और सीतमाढ़ी रुकेगी. अहमदाबाद-समस्तीपुर ट्रेन दोनों तरफ वडोदरा, सूरत, नंदूरबार,भूसावल, खंडवा, इटारसी, सतना, माणिकपुर, प्रयागराज छिवकी जंक्शन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पटना और बरौनी जंक्शन रुकेगी.       

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

मुंबई-बरौनी समर स्पेशल ट्रेन बोरेवली, वापी, सूरत, वडोदरा, रतलाम, कोटा, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अचनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र और हाजिपुर स्टेशन पर रुकेगी.