Summer Special Trains: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और त्योहार को देखते हुए ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ भी देखने को मिल रही है. हालांकि, रेलवे ने भी इसके लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा तथा ट्रेनों में लोगों की एक्स्ट्रा भीड़ को कम करने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाया जा रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गर्मी के मौसम के दौरान मुंबई से उत्तर भारत के लिए अधिक ट्रेनों की यात्रियों आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और वाराणसी के बीच 2 समर स्पेशल ट्रेन सर्विस चलाने का फैसला लिया है.

 

चल रही है ये स्पेशल ट्रेन

  • 04229 विशेष ट्रेन शुक्रवार दिनांक 14.06.2024 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई से 13.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 23.45 बजे वाराणसी पहुंचेगी.
  • 04230 विशेष ट्रेन बुधवार दिनांक 12.06.2024 को वाराणसी से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 10.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी.

किन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, नासिक रोड, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट, अयोध्या, शाहगंज और जौनपुर पर रूकेगी. जिसमें 1 वातानुकूलित -II टियर, 1 वातानुकूलित-III टियर, 7 शयनयान श्रेणी, 12 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 गार्ड ब्रेक वैन (21 कोच) शामिल हैं.

कैसे होगी बुकिंग

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 04229 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 12.06.2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी. विशेष ट्रेनों के हाल्ट और समय की विस्तृत जानकारी के लिए पैसेंजर्स www.enquiry. Indianrail.gov.in या NTES ऐप पर विजिट कर सकते हैं.