Summer Special Trains: गर्मियों की छुट्टी में अगर आप भी कहीं घूमने की फिराक में हैं, तो ट्रेन के कंफर्म टिकट की चिंता छोड़ दीजिए. पैसेंजर्स की बढ़ती मांग और ट्रेन में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे लगातार समर स्पेशल ट्रेनों का एलान कर रही है. ऐसे ही सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से चलकर गोरखपुर, दानापुर आदि शहरों तक के लिए समर स्पेशल ट्रेनों का एलान कर दिया है. यहां देखिए इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल और टाइम टेबल. 

ये है समर स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि गर्मियों के सीजन में उत्तर भारत के यात्रियों  की मांग पर पैसेंजर्स की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, मध्य रेल मुंबई-गोरखपुर और मुंबई-दानापुर के बीच अतिरिक्त ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन सेवाएं चलाने का निर्णय लिया है. 

एलटीटी-गोरखपुर विशेष सेवा

01083 विशेष गाड़ी शनिवार दिनांक 20.04.2024 को 23:50 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

01084 विशेष गाड़ी सोमवार दिनांक 22.04.2024 को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.25 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती पर रूकेगी. जिसमें 12 शयनयान श्रेणी, 5 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 1 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन और 1 जेनरेटर वैन शामिल है. 

एलटीटी-गोरखपुर विशेष गाड़ी 

01085 विशेष गाड़ी रविवार दिनांक 21.04.2024 को 23:50 बजे एलटीटी मुंबई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 09:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी.

01086 विशेष गाड़ी मंगलवार दिनांक 23.04.2024 को 15.30 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 00.25 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, उरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती पर रूकेगी. इस ट्रेन में 3 वातानुकूलित-III टियर, 7 शयनयान श्रेणी, 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं. 

एलटीटी-दानापुर विशेष गाड़ी 

01081 विशेष गाड़ी रविवार दिनांक 21.04.2024 को एलटीटी मुंबई से सुबह 10.30 बजे रवाना होगी और अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.

01082 विशेष गाड़ी सोमवार दिनांक 22.04.2024 को 22.00 बजे दानापुर से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन 04.50 बजे एलटीटी मुंबई पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में ठाणे, कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर रूकेगी. इस ट्रेन में 2 वातानुकूलित-III टियर, 14 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य द्वितीय श्रेणी जिसमें 2 लगेज सह गार्ड ब्रेक वैन शामिल हैं.

कैसे होगी बुकिंग

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि स्पेशल ट्रेन संख्या 01083, 01085 और 01081 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 19.04.2024 को सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर खुलेगी. जिसमें बुकिंग शेड्यूल और ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in देखें या NTES ऐप डाउनलोड करें.