गर्मियों की छुट्टियों में कंफर्म टिकट की टेंशन दूर, बिहार, राजस्थान के इन रूट्स पर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, देखें शेड्यूल
Summer Special Trains: रेलवे द्वारा गर्मियों के मौसम में ट्रेन में भीड़ को कम करने के लिए लगातार समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. इसी कड़ी में अब राजस्थान से बिहार और बेंगलुरु के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. जानिए इन ट्रेनों का शेड्यूल और ठहराव.
Summer Special Trains: गर्मियों में ट्रेन में भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने खास तैयारी की है. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा राजस्थान से बिहार और बेंगलुरु के लिए दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जाएगा. 04707/04708, बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे. वहीं, भगत की कोठी(जोधपुर)-बेंगलुरू भगत की कोठी (जोधपुर) (04809/04810) में 02 सैकण्ड एसी, 04 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 02 द्वितीय साधारण श्रेणी, 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे.
Summer Special Trains: बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और ठहराव
गाड़ी संख्या 04707, बीकानेर-दरभंगा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.04.24 से 21.04.24 तक (02 ट्रिप) बीकानेर से रविवार को रवाना होकर सोमवार को दरभंगा पहुचेगी. वापसी में संख्या 04708, दरभंगा-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.04.24 से 22.04.24 तक (02 ट्रिप) दरभंगा से सोमवार को 23.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 08.40 बजे बीकानेर पहुचेगी.
यह रेलसेवा मार्ग में रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, रेवाडी, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघुली, पनिया हवा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनियां व जोगियारा स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
Summer Special Trains: भगत की कोठी-बेंगलुरू स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और ठहराव
गाड़ी संख्या 04809,भगत की कोठी-बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा दिनांक 21.04.24 से 27.04.24 तक (02 ट्रिप) भगत की कोठी से रवाना होकर अगले दिन को 23.30 बजे बेंगलुरू पहुचेगी. इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, बैगलुरू-भगत की कोठी स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23.04.24 से 29.04.24 तक (02 ट्रिप) बैगलुरू से 16.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पहुचेगी.
भगत की कोठी-बेंगलुरू स्पेशल रेलसेवा मार्ग में दोनों तरफ लूनी, समदडी, जालोर, मारवाड भीनवाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, बसई रोड,कल्याण, पुणे, सतारा, मिराज, घटप्रभा, बेलगावि, धारवाड, हुबली, हावेरि, राणिबेन्नुर, दावणगेरे, बीरूर, अरसीकेरे, तिपटूरू व तुमकुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.