Jodhpur-Tambaram, Delhi-Muzzafarpur Summer Special Train: दिल्ली से बिहार जाने वाली यात्रियों के लिए खुशखबरी है.  नॉर्थन रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से मुजफ्फरपुर जंक्शन के लिए भी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है.  यही नहीं, यात्रियों की सुविधा तथा गर्मियों की छुट्टियों के दौरान अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए ताम्बरम और जोधपुर के बीच विशेष किराए पर समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएगी.पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री सुमित ठाकुर ने इसकी जानकारी दी है. 

Summer Special Train: दिल्ली जंक्शन- मुजफ्फरपुर जंक्शन समर स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉर्थन रेलवे ने दिल्ली जंक्शन से मुजफ्फरपुर जंक्शन तक समर स्पेशल ट्रेन (04078) चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन 20 मई से दिल्ली जंक्शन से रात 11 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन 21 मई 2023 को रात नौ बजकर 15 मिनट पर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में ये ट्रेन (04047) 21 मई 2023 को मुजफ्फरपुर से रात 11 बजे निकलेगी. ये ट्रेन (04047) अगले दिन रात 11 बजकर 30 मिनट पर दिल्ली जंक्शन पहुंचेगी.   जालना से छपरा जंक्शन तक समर स्पेशल ट्रेन (07651) की अवधि को बढ़ा दिया गया है. ट्रेन सात जून 2023 से 26 जुलाई 2023 तक चलेगी. वापसी में ट्रेन (07652) नौ जून 2023 से 28 जुलाई तक चलेगी. 

Summer Special Train: जोधपुर-ताम्बारम समर स्पेशल ट्रेन 

जोधपुर-ताम्बरम स्पेशल ट्रेन (0605) हर रविवार को जोधपुर से शाम 5.30 बजे प्रस्थान करेगी. ये मंगलवार को शाम 7.15 बजे ताम्बरम पहुंचेगी. यह ट्रेन 28 मई, 2023 से 4 जून, 2023 तक चलेगी. इसी तरह ताम्बरम-जोधपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 06055) ताम्बरम से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर तीन बजे प्रस्थान करेगी. ये शनिवार को शाम 5.20 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 मई, 2023 से 1 जून, 2023 तक चलेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 3-टियर इकोनॉमी और एसी 3-टियर कोच होंगे.

Summer Special Train: इन स्टेशनों पर रुकेगी जोधपुर-ताम्बरम स्पेशल ट्रेन

जोधपुर-ताम्बरम स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में लूनी, समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाना, अहमदाबाद, आणंद, वडोदरा, सूरत, वलसाड, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, चिपलून, रत्नागिरी, मडगांव, कारवार, उडुपी, मैंगलोर जंक्शन, कासरगोड, कन्नूर, कोझिकोड, शोरनूर, पलक्कड़, कोयम्बटूर, तिरुपुर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, अरक्कोनम, पेरंबूर और चेन्नई एग्मोर स्टेशनों पर रुकेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली जंक्शन-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में मुरादाबाद जंक्शन, चंदौसी जंक्शन, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, छपरा जंक्शन, हाजीपुर जंक्शन पर रुकेगी.