रक्षाबंधन-जन्माष्टमी में कन्फर्म सीटों की टेंशन खत्म, अब अक्टूबर तक चलेंगी ये सात जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें
Summer Special Train Extension: रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और सावन में घर जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है. यहां पर जानिए किस रूट पर कब तक चलेंगी ये समर स्पेशल ट्रेन.
Summer Special Train Extension: गर्मियों के बाद अब बरसात के मौसम में भी रेल में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है. सावन के महीने में रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का भी त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में रेलवे ने सात जोड़ी समर स्पेशल की अवधि बढ़ा दी गई है. इनमें से कई ट्रेनें जुलाई और अगस्त तक बढ़ाई गई है. वहीं, कुछ ट्रेनों की अवधि सितंबर और अक्टूबर तक बढ़ी है. सभी ट्रेनों की बुकिंग 1 जुलाई 2023 से की जा सकती है.
Summer Special Train Extension: जुलाई-अगस्त तक चलेगी ये समर स्पेशल ट्रेन
मुंबई सेंट्रल से भुसावल जाने वाली ट्रेन (09051) 29 सितंबर 2023 तक हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी. वापसी में भुसावल- मुंबई सेंट्रल ट्रेन (09052) 1 अक्टूबर 2023 तक हर सोमवार, बुधवार और शनिवार को चलेगी. भावनगर टर्मिनस- बांद्रा टर्मिनस (09207) 27 जुलाई 2023 तक हर गुरुवार को चलेगी. बांद्रा टर्मिनस- भावनगर टर्मिनस (09207) 28 जुलाई 2023 तक हर शुक्रवार को चलेगी. उधना-हिसार समर स्पेशल ट्रेन (09091) 26 जुलाई 2023 तक हर बुधवार को चलेगी.
Summer Special Train Extension: हिसार-उधना समर स्पेशल ट्रेन
हिसार-उधना समर स्पेशल ट्रेन (09092) 27 जुलाई 2023 तक हर गुरुवार चलेगी. उधना-भगत की कोठी (09093) शनिवार 26 अगस्त 2023 तक हर शनिवार को चलेगी. भगत की कोठी-उधना समर स्पेशल ट्रेन (09094) 27 अगस्त 2023 हर रविवार को प्रस्थान करेगी. वलसाद- उदयपुर सिटी समर स्पेशल (09067) 31 जुलाई 2023 तक हर मंगलवार को चलेगी. वापसी में उदयपुर सिटी- वलसाद (09068) 1 अगस्त 2023 को हर मंगलवार को प्रस्थान करेगी.
Summer Special Train Extension: अहमदाबाद- ओखा समर स्पेशल ट्रेन
अहमदाबाद-ओखा समर स्पेशल ट्रेन (09435) 30 सितंबर 2023 तक हर शनिवार को चलेगी. वापसी में ओखा-अहमदाबाद समर स्पेशल ट्रेन (09436) एक अक्टूबर 2023 तक हर रविवार को चलेगी. भुज-साबरमती स्पेशल ट्रेन (09456) 31 अगस्त 2023 हर रोज चलेगी. वापसी में साबरमती-भुज (09455) 31 अगस्त 2023 तक रोजाना चलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेन संख्या 09051, 09456, 09455, 09093 और 90967 ट्रेनों की टिकट की बुकिंग 30 जून 2023 से शुरू होगी. ट्रेन संख्या 09207, 09208, 09091, 09435 और 09436 की बुकिंग एक जुलाई 2023 से शुरू होगी.