Summer Special Train extension, Train reschedule: भारतीय रेलवे द्वारा गर्मियों के मौसम में यात्रियों को राहत देने के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसी कड़ी में दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि को बढ़ा दिया है. इसके अलावा कई ट्रेन को की टाइमिंग्स में बदलाव हुआ है. वहीं, संतरागाछी-रांची कमलापति हमसफर एक्सप्रेस के ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया है.      

संतरागाछी-दीघा स्पेशल ट्रेन की अवधि (Santragachi-Digha Special train)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

साउथ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि संतरागाछी- दीघा स्पेशल ट्रेन (02847) 24 जून 2023 तक चलेगी. वापसी में दीघा-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन (02848) 24 जून 2023 तक चलेगी. संतरागाछी- दीघा स्पेशल (02897) ट्रेन 25 जून 2023 तक चलेगी. वापसी में दीघा-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन (02898) 25 जून 2023 तक चलेगी. संतरागाछी-पुरी स्पेशल ट्रेन (02837) 30 जून 2023 तक हर शुक्रवार को चलेगी. वापसी में पुरी-संतरागाछी स्पेशल ट्रेन (02838) एक जुलाई 2023 तक चलेगी. 

 

इन ट्रेनों की अवधि बढ़ी (Summer special train extension)

दक्षिण पूर्वी रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि शालीमार-भंजपुर और भंजपुर-पुरी-भंजपुरी स्पेशल ट्रेन की अवधि को भी बढ़ाया गया है. शालीमार-भंजपुर स्पेशल ट्रेन (08007) अब 29 जून 2023 तक चलेगी. वापसी में भंजपुर-शालीमार (08008) ट्रेन एक जुलाई 2023 तक चलेगी. भंजपुर-पुरी स्पेशल ट्रेन (08011) 29 जून 2023 तक चलेगी. पुरी-भंजपुर स्पेशल ट्रेन (08012) 30 जून 2023 तक चलेगी. 

ये ट्रेनें हुईं रीशेड्यूल (Train Reschedule)

दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कई ट्रेनों के रीशेड्यूल की घोषणा भी की है. संतरागाछी-रांची कमलापति हमसफर एक्सप्रेस (22170) लिंक ट्रेन के लेट होने के कारण देरी से चलेगी. ये ट्रेन 27 अप्रैल 2023 को रात आठ बजकर 35 मिनट पर चलने वाली थी. ये ट्रेन अब 28 अप्रैल 2023 को रात 12 बजकर 30 मिनट पर संतरागाछी से रवाना होगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

हावड़ा-साईनगर शिरडी एक्सप्रेस (22894) 27 अप्रैल 2023 को दोपहर दो बजकर 35 मिनट पर रवाना होने वाली थी. हावड़ा से ये ट्रेन अब शाम पांच बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी.