Summer Special Trains: होली के त्योहार के बाद घर लौटने वालों के लिए खुशखबरी है. सेंट्रल रेलवे ने यूपी-बिहार से सफर करने वाले पैसेंजर्स की सुविधा का पूरा ख्याल रखते हुए कई सारी स्पेशल ट्रेनों की सर्विस का विस्तार जून, 2024 तक कर दिया है. इससे पैसेंजर्स को आसानी से ट्रेनों में कंफर्म बर्थ मिल जाएगी और ट्रेनों में भीड़ को भी नियंत्रित किया जा सकेगा. यहां देखिए इन ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.

सेंट्रल रेलवे चला रही है ये स्पेशल ट्रेन

दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 

  • ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक चलेगी. (40 सर्विस)
  • ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.04.2024 से 03.07.2024 तक चलेगी.  (40 सर्विस)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दादर-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल 

  • ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.04.2024 से 30.06.2024 तक (दिनांक 02.05.2024 को छोड़कर) तक चलेगी. (51 सर्विस)
  • ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल, जो दिनांक 02.04.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.04.2024 से 02.07.2024 तक (दिनांक 10.06.2024 को छोड़कर) चलेगी.  (51 सर्विस)

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सोलापुर साप्ताहिक स्पेशल 

  • ट्रेन संख्या 01435 सोलापुर-एलटीटी स्पेशल, जो दिनांक 26.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 02.04.2024 से 25.06.2024 तक आगे बढ़ाया गया है. (13 सर्विस)
  • ट्रेन संख्या 01436 एलटीटी-सोलापुर स्पेशल, जो दिनांक 27.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 03.04.2024 से 26.06.2024 तक आगे बढ़ाया गया है. (13 ट्रिप)

सोलापुर-तिरुपति साप्ताहिक स्पेशल 

  • ट्रेन संख्या 01437 सोलापुर-तिरुपति स्पेशल, जो दिनांक 28.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 04.04.2024 से 27.06.2024 तक आगे बढ़ाया गया है.  (13 सर्विस) 
  • ट्रेन संख्या 01438 तिरुपति- सोलापुर स्पेशल, जो दिनांक 29.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 05.04.2024 से 28.06.2024 तक आगे बढ़ाया गया है. (13 सर्विस) 

सोलापुर-दौंड दैनिक अनारक्षित स्पेशल 

  • ट्रेन संख्या 01461 सोलापुर-दौंड स्पेशल , जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक आगे बढ़ाया गया है. (91 सर्विस) 
  • ट्रेन संख्या 01462 दौंड-सोलापुर स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक आगे बढ़ाया गया है.  (91 सर्विस) 

सोलापुर-कलबुरगि दैनिक अनारक्षित स्पेशल 

  • ट्रेन संख्या 01463 सोलापुर-कलबुरगि स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक आगे बढ़ाया गया है. (91 सर्विस) 
  • ट्रेन संख्या 01464 कलबुरगि-सोलापुर स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक आगे बढ़ाया गया है. (91 सर्विस)

नागपुर-मडगांव द्वि-साप्ताहिक स्पेशल 

  • ट्रेन संख्या 01139 नागपुर-मडगांव स्पेशल, जो दिनांक 30.03.2024 तक चलने के लिए अधिसूचित है, अब दिनांक 03.04.2024 से 08.06.2024 तक आगे बढ़ाया गया है. (20 सर्विस)
  • ट्रेन संख्या 01140 मडगांव-नागपुर स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक चलने के लिए अधिसूचित है को दिनांक 04.04.2024 से 09.06.2024 तक (20 सर्विस)

पुणे-छत्रपति साहूमहाराज टर्मिनस कोल्हापुर दैनिक स्पेशल 

  • ट्रेन संख्या 01023 पुणे-छत्रपति साहूमहाराज टर्मिनस कोल्हापुर स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित है, को अब दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024  तक के लिए बढ़ाया गया है (91 सर्विस)
  • ट्रेन संख्या 01024 छत्रपति साहूमहाराज टर्मिनस कोल्हापुर-पुणे स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक बढ़ाया गया है. (91 सर्विस) 

बडनेरा-नासिक दैनिक अनारक्षित स्पेशल 

  • ट्रेन संख्या 01211 बडनेरा-नासिक स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक बढ़ाया गया है.  (91 सर्विस) 
  • ट्रेन संख्या 01212 नासिक-बडनेरा स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक बढ़ाया गया है. (91 सर्विस) 

पुणे-हरंगुल दैनिक स्पेशल 

  • ट्रेन संख्या 01487 पुणे-हरंगुल स्पेशल , जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक आगे बढ़ाया गया है. (91 सर्विस) 
  • ट्रेन संख्या 01488 हरंगुल-पुणे स्पेशल, जो दिनांक 31.03.2024 तक अधिसूचित है, उसे दिनांक 01.04.2024 से 30.06.2024 तक आगे बढ़ाया गया है.  (91 सर्विस)