कर्नाटक में चार दिन में दूसरी बार वंदे भारत एक्सप्रेस पर चले पत्थर, धारवाड़-बेंगलुरु ट्रेन का टूटा शीशा
Vande Bharat Train Stone Pelting: कर्नाटक के वंदे भारत ट्रेन में पांच दिन में दूसरी बार पत्थरबाजी की घटना हुई है. बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (20661) पर उपद्रवियों ने पत्थरबाजी की है.
Vande Bharat Train Stone Pelting: वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की कई घटनाए बीते कुछ महीनों में सामने आ चुकी है. ताजा मामला बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (20661) का है. इस ट्रेन कादूर स्टेशन पर कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की है. आपको बता दें कि ये कर्नाटक में पिछले चार दिनों में वंदे भारत ट्रेन पर पत्थराव की दूसरी घटना है. इससे पहले एक जुलाई को भी दावणगेरे में ट्रेन पर पत्थरबाजी हुई थी.
Vande Bharat Train Stone Pelting: इन कोच पर हुआ पत्थराव
बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (20661) पर पत्थरबाजी सुबह 8.40 बजे हुई. ट्रेन कादूर-बिरूर सेक्शन के कादूर स्टेशन से गुजर रही थी. पत्थर C5 कोच सीट नंबर 43 और 44 पर लगा. इससे बाहर का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है. हालांकि, इससे कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है. इसके अलावा EC-1 कोच के टॉयलेट पर भी पत्थर लगा है. इससे बाहरी शीशा टूट गया है. किसी भी यात्री को जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
Vande Bharat Train Stone Pelting: दावणगेरे में हुआ था पत्थराव
दो जुलाई 2023 को धारवाड़-बेंगलुरु ट्रेन को उपद्रवियों ने निशाना बनाया था. दोपहर करीब साढ़े तीन बजे से चार बजे के बीच दावणगेरे में वंदे भारत पर पत्थरबाजी हुई है. ट्रेन का C-4 डिब्बा क्षतिग्रस्त हो गया था. इससे पहले 26 फरवरी को मैसूर-चेन्नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर भी पत्थरबाजी हुई थी. कृष्णराजपुरम-बेंगलुरु कैंट रेलवे स्टेशन के बीच ये घटना हुई थी. हालांकि, इसमें किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
वंदे भारत या किसी भी ट्रेन पर पत्थराव करना अपराध है. ऐसा करने वाले अपराधियों पर रेलवे अधिनियम की धारा 153 के तहत कड़ी कार्रवाई की जाती है. इसके अलावा पांच साल की जेल की सजा का भी प्रावधान है. रेलवे इन मामलों में पूर्व में भी कई गिरफ्तारियां कर चुकी है.