Stones Pelted on Vande Bharat Express in Andhra Pradesh: पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए पथराव के बाद अब आंध्र प्रदेश से भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की खबरें आ रही हैं. हैरानी की बात ये है कि अभी इस ट्रेन का उद्घाटन भी नहीं हुआ था और कुछ अज्ञात लोगों ने ट्रेन के मेनटेनेंस के दौरान ही विशाखापत्तनम और सिकंदराबाद के बीच चलाई जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरों से हमला कर दिया. हमले में ट्रेन के शीशे फूट गए हैं. 

19 जनवरी को पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच चलाई जाने वाली इस वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने वाले थे. न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि विशाखापत्तनम के कंचारपलेम में मेनटेनेंस के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर ये पथराव किया गया है. अधिकारी ने बताया कि विशाखापत्तनम में वंदे भारत एक्सप्रेस पर हुए इस हमले की जांच शुरू कर दी गई है.

पश्चिम बंगाल में लगातार 2 दिन वंदे भारत पर हुआ था पथराव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 30 दिसंबर, 2022 को पश्चिम बंगाल के हावड़ा और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. उद्घाटन के कुछ ही दिन बाद हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर लगातार 2 दिन पथराव किया गया था. इस ट्रेन पर सबसे पहले 2 जनवरी को मालदा में और फिर 3 जनवरी को  दार्जीलिंग में वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया गया था.