T-18 पर पत्थरबाजी, बच्चों में गुलाब और गेंद बांटकर जागरुकता फैलाएगा Indian Railways
ट्रेन पर हो रहे पथराव को रोकने का कोई ठोस रास्ता नहीं होने के चलते सरकार अब बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाएगी.
बीती 2 फरवरी को देश की सबसे आधुनिक ट्रेन टी-18 पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई थी. यह घटना दिल्ली लाहोरी गेट के पास की थी. ट्रेन में मौजूद एक रेलवे कर्मचारी ने कोच नंबर 188320 की खिड़की के शीशे के टूटे होने की जानकारी दी. इस आधुनिक ट्रेन पर पत्थरबाजी की यह दूसरी घटना थी. इससे पहले ट्रायल के दौरान भी पत्थर मारकर खिड़की का शीशा तोड़ दिया गया था.
ट्रेन पर पत्थरबाजी से रेल मंत्रालय हैरान है. मंत्रालय बार-बार हो रहे इस पत्थरकांड से अब ट्रेन सेट टी-18 यानी वंदे भारत को आधिरिक रूप से चलाने में भी और देरी कर कर सकता है. मंत्रालय इसकी सुरक्षा पर फिर से विचार कर रहा है.
चलाया जाएगा जागरुकता अभियान
सूत्रों के मुताबिक, ट्रेन पर हो रहे पथराव को रोकने का कोई ठोस रास्ता नहीं होने के चलते सरकार अब बड़े पैमाने पर जागरुकता अभियान चलाएगी. जिन शहरों से टी-18 गुज़रेगी वहां, जागरुकता अभियान चलाया जाएगा. लोगों को समझाने खासकर, सुरक्षा के लिहाज से इस जागरुकता अभियान को बड़े स्तर पर चलाने की योजना है.
बच्चों में बांटे जाएंगे गुलाब और गेंद
जानकारी मिली है कि इस जागरुकता अभियान का फोकस रेलवे लाइन के सहारे रहने वाले बच्चे रहेंगे. रेल मंत्रालय के कर्मचारी और अधिकारी जगह-जगह जाकर बच्चों के बीच गुलाब के फूल और क्रिकेट की गेंद बांटेंगे. बच्चों को समझाया जाएगा कि खेलना है तो पत्थर से नहीं क्रिकेट की गेंद से खेलो और फेंकना ही है तो पत्थर नहीं, फूल फेंको ताकि, प्यार के बदले प्यार मिले.
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षा एजेंसी भी मांग कर रही है कि लोगों को समझाने-बुझाने के अलावा इस बड़ी मुसीबत से निबटने का कोई और रास्ता नही है. पहले वंदे भारत (टी-18) को इसी हफ्ते चलाए जाने की योजना थी, लेकिन अब इसे 15 फरवरी के आसपास चलाया जाएगा.
नई दिल्ली से वाराणसी के बीच हो रहा ट्रायल
इस गाड़ी की सेवा को आम लोगों के लिए शुरू करने के पहले Train 18 का नई दिल्ली से वाराणसी के बीच 02 फरवरी को टाइम ट्रायल किया गया था. Train 18 अपने टाइम ट्रायल में पूरे नम्बरों से पास हो गई. यह गाड़ी 02 फरवरी को सुबह अपने निर्धारित समय 06 बजे नई दिल्ली से रवाना हुई और अपने निर्धारित समय 10.18 बजे से लगभग 15 मिनट पहले 10.03 बजे कानपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. यहां से रवाना होने के बाद यह गाड़ी इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर अपने निर्धारित समय 12.25 से लगभग 12 मिनट पहले पहुंच गई.