गोवा की प्लानिंग कर रहे हैं तो कर लो पार्टी! यहां से शुरू हो गई स्पेशल ट्रेन, नोट कर लें किराया, शेड्यूल सबकुछ
Special Train To Goa: केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने तेलंगाना के सिकंदराबाद से गोवा के लिए नई स्पेशल ट्रेन को लॉन्च किया है. ये ट्रेन हफ्ते में 2 बार चला करेगी.
Special Train To Goa: फ्रेंड्स के साथ गोवा की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. हैदराबाद से गोवा के लिए एक नई ट्रेन को शुरू किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने सिंकदराबाद रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-वास्को डी गामा एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई. हैदराबाद से गोवा के लिए एक स्पेशल ट्रेन की मांग लंबे समय से चल रही थी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोगों की इच्छाओं को पूरा करते हुए हैदराबाद से वास्को डी गामा के लिए ये स्पेशल ट्रेन हफ्ते में 2 बार चलाया जा रहा है.
इन शहरों को भी मिलेगा फायदा
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इस नई स्पेशल ट्रेन से तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से गोवा जाने वाले लोगों को एक अच्छा विकल्प मिलने वाला है. वहीं, इसके साथ ही बल्लारी, होसपेट, हुबली और धारवाड़ जैसे कर्नाटक के बड़े शहरों से भी गोवा जाना आसान होगा.
क्या है ट्रेन का शेड्यूल?
सिकंदराबाद से गोवा जाने वाली ये गाड़ी संख्या (17039) सुबह 10.05 बजे सिकंदराबाद से निकलकर अगली सुबह 5.45 बजे गोवा के वास्को डी गामा पहुंचती है. ये ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को चलेगी. इसमें स्लीपर का किराया 440 रुपये, थर्ड एसी का किराया 1100 रुपये सेकेंड क्लास का किराया 1700 रुपये और फर्स्ट क्लास का किराया 2860 रुपये है.
हाई-टेक होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन
तेलंगाना में हो रहे रेलवे विकास के कामों के बारे में रेड्डी ने कहा कि सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन को 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत पर विश्व स्तरीय मानकों के साथ पुनर्विकास किया जा रहा है और काम 2025 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है.
तेलंगाना के काजीपेट में 520 करोड़ रुपये की लागत से एक रेलवे विनिर्माण इकाई स्थापित की जा रही है. यूनिट के पूरा होने पर 3,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है. शहर में चेरलापल्ली रेलवे टर्मिनल पर विकास कार्य पूरा होने वाला है.
दिल्ली के बाद सबसे अधिक वंदे भारत ट्रेन
रेड्डी ने बताया कि देश की राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाद तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से सबसे अधिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जाता है. इसके जरिए बेंगलुरु, तिरुपति, विशाखापत्तनम और नागपुर को जोड़ा जाता है.