झारखंड, नई दिल्ली के यात्रियों को रेलवे का तोहफा, अगले छह महीने तक इस स्टेशन पर रुकेंगी ये ट्रेनें
Train Temporary Stoppage: झारखंड, नई दिल्ली से ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. कई महत्वपूर्ण ट्रेनें चांडिल रेलवे स्टेशन पर अस्थाई तौर पर रुकेगी. जानिए ट्रेनों का पूरा शेड्यूल.
Train temporary stoppage: झारखंड, नई दिल्ली से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है. यात्रियों की सुविधा के लिए दक्षिण पूर्वी रेलवे ने कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को चांडिल रेलवे स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की मंजूरी दी है. ये ट्रेनें अगले छह महीने चांडिल रेलवे स्टेशन पर लगभग दो मिनट तक रुकेगी. इसके अलावा हावड़ा- पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस ट्रेन की टाइमिंग्स में बदलाव किया गया है. वहीं, संतरागाची-जबलपुर हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल कर दी गई है.
चांडिल में जानिए कब रुकेगी ट्रेनें
27 अप्रैल 2023 को चलने वाली टाटानगर-थावे एक्सप्रेस ट्रेन (18181) 10 बजकर 28 मिनट पर चांदिल पहुंचेगी. ये रात साढ़े 10 बजे रवाना होगी. वापसी में थावे-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन (18182) 27 अप्रैल 2023 को चांडिल स्टेशन सुबह चार बजकर 58 मिनट पर पहुंचेगी और पांच बजे रवाना होगी. टाटानगर- गोड्डा एक्सप्रेस ट्रेन (18185) एक मई 2023 को चांडिल तीन बजकर 13 मिनट पर पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन (18186) दो मई 2023 को सुबह पांच बजकर 28 मिनट पर चांडिल स्टेशन पहुंचेगी और पांच बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी.
छह महीने तक अस्थाई रुकेगी ये ट्रेनें
पुरी-नई दिल्ली पुरषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन (12801) 27 अप्रैल 2023 को चांडिल सात बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगी. ये सात बजकर 32 मिनट पर रवाना होगी. वापसी में नई दिल्ली- पुरी पुरषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन (12802) 27 अप्रैल 2023 को चांडिल शाम छह बजकर 58 मिनट पर पहुंचेगी. रात सात बजे ये स्टेशन से रवाना होगी. साउथ ईस्टर्न रेलवे के मुताबिक फिलहाल प्रयोग के तौर पर चांडिल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव की व्यवस्था की गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
26 अप्रैल 2023 को हावड़ा-पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस (12130) हावड़ा से रात 10 बजकर 10 मिनट पर चलने वाली थी. अब ये ट्रेन 27 अप्रैल 2023 को 12 बजकर 30 मिनट पर चलेगी.