Shravani Mela Special Train: सावन मास भोलेनाथ शिव शंकर का प्रिय महीना है. इस महीने कांवड़ यात्रा के अलावा देश के अलग-अलग हिस्सों में मेले का आयोजन किया जाता है. झारखंड के देवघर में सावन के महीने में हर साल एक महीने के श्रावणी मेले का आयोजन किया जाता है. ऐसे में रेलवे ने गया और जसीडीह के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.यह स्पेशल गया और जसीडीह से 21.07.23 से 29.08.23 तक सप्ताह में 04 दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार एवं मंगलवार को परिचालित की जायेगी. 

Shravani Mela Special Train: गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मध्य रेलवे के मुताबिक गया और जसीडीह के मध्य एक और श्रावणी मेला स्पेशल 03688/03687 का परिचालन होगा.गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन (03688) ट्रेन 21 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2023 तक सप्ताह के चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार और मंगलवार को गया से सुबह 5.20 बजे खुलकर छह बजे तिलैया, 6.20 बजे नवादा, सात बजे शेखपुरा, 7.30 बजे किउल, 7.52 बजे मननपुर, 8.10 बजे जमुई, 8.40 बजे झाझा रुकते हुए 9.20 बजे जसीडीह पहुंचेगी.   

Shravani Mela Special Train: जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन

वापसी में गाड़ी संख्या 03687 जसीडीह- गया श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन 21 जुलाई 2023 से 29 जुलाई 2023 तक सप्ताह में चार दिन शुक्रवार, शनिवार, सोमवार, एवं मंगलवार को चलेगी. ये स्पेशल ट्रेन जसीडीह से सुबह 11.05 बजे खुलकर 11.55 बजे झाझा, 12.20 बजे जमुई, 12.40 बजे मननपुर, 13.15 बजे किउल, 13.50 बजे शेखपुरा, 14.30 बजे नवादा एवं 14.50 बजे तिलैया रूकते हुए 15.30 बजे गया पहुंचेगी.   

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन में स्लीपर कोच के 10 कोच साधारण, साधारण श्रेणी के चार कोच और एसएलआर के दो कोच सहित कुल 18 कोच होंगे. ये अनारक्षित स्पेशल ट्रेन के रूप में परिचालित की जाएगी.