सावन में भोलेनाथ के दर्शन का रेलवे ने किया इंतजाम, श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेनों की लगाई झड़ी, देखें रूट्स और शेड्यूल
Sawan Special Train: सावन का पवित्र महीना कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. महादेव के भक्तों के लिए रेलवे द्वारा लगातार स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर रहा है. इसी कड़ी में अब मथुरा जंक्शन और बनारस के लिए स्पेशल ट्रेन का ऐलान किया है.
Sawan Special Train: सावन का पवित्र महीना इस साल 22 जुलाई 2024 से शुरू हो रहा है. इस महीने भगवान शिवभक्तों की महादेव के मंदिर में भीड़ उमड़ती है. सावन के महीने में कई तीर्थ स्थलों पर श्रावणी मेला भी होता है. वहीं, कांवड़ यात्रा भी निकाली जाती है. अब रेलवे ने भोलेनाथ के भक्तों के लिए कई सावन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. मथुरा जं.-कासगंज-मथुरा जंक्शन स्पेशल ट्रेन, काशी विश्वनाथ के लिए सियालदह-बनारस स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी. इसके अलावा उज्जैन के लिए जाने वाली उज्जैन-भोपाल स्पेशल का तत्काल प्रभाव से बेरछा स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.
Sawan Special Train: मथुरा जंक्शन-कासगंज मेला स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल
05314 मथुरा जंक्शन-कासगंज मेला विशेष गाड़ी 16 से 23 जुलाई,2024 तक मथुरा जं.से 20.00 बजे प्रस्थान कर मथुरा कैण्ट से 14.35 बजे, हाथरस सिटी से 15.13 बजे, सिकन्दरा राव से 15.40 बजे तथा मारहरा से 15.58 बजे छूटकर कासगंज 16.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 05313 16 से 23 जुलाई,2024 तक कासगंज से 16.50 बजे प्रस्थान कर मारहरा से 17.04 बजे, सिकन्दरा राव से 17.22 बजे, हाथरस सिटी से 17.52 बजे तथा मथुरा कैण्ट से 18.50 बजे छूटकर मथुरा 19.35 बजे पहुंचेगी.
Sawan Special Train: सियालदह-बनारस स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल और ठहराव
सियालदह-बनारस विशेष गाड़ी (03113) 27 जुलाई तथा 3, 10 एवं 17 अगस्त, दिन हर शनिवार को सियालदह से 23.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन बनारस शाम 16.00 बजे पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 03114 28 जुलाई, 4, 11, 18 अगस्त को हर रविवार बनारस से शाम 05.20 बजे रवाना होगी. ट्रेन सियालदह सुबह 10.20 बजे पहुंचेगी. ट्रेन दोनों तरफ रास्ते में बर्धमान, दुर्गापुर ,आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और वाराणसी स्टेशन पर रुकेगी.
09313 उज्जैन भोपाल स्पेशल 22.01 बजे एवं 09314 भोपाल उज्जैन स्पेशल 05.53 बजे बेरछा स्टेशन पहुंचेगी. बेरछा स्टेशन पर इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में एक मिनट का ठहराव दिया गया है.