RRB NTPC Recruitment: रेलवे भर्ती बोर्ड ने RRB भर्ती परीक्षा में शामिल कैंडिडेट्स को बड़ी राहत देते हुए बड़ा फैसला किया है. रेल मिनिस्ट्री ने रेलवे भर्ती पर बनी समिति के सुझाव को मानते हुए कहा कि NTPC परीक्षा के लिए 20 गुना ज्यादा यूनीक कैंडिडेट शॉर्टलिस्ट होंगे. इसमें जो कैंडिडेट्स पहले से शॉर्टलिस्ट थे, वे क्वालिफाइड ही रहेंगे.

रेल मिनिस्ट्री ने जारी किया नोटिफिकेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल मंत्रालय ने एक ऑफिशियल सर्कुलर में कहा कि कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) NTPC के दूसरे चरण के लिए पे लेवल के अनुसार 20 गुना ज्यादा यूनीक कैंडिडेट्स को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. मंत्रालय ने कहा कि इस परीक्षा में जिन कैंडिडेट्स को पहले क्वालिफाई किया गया था, वो इस नए संशोधित लिस्ट में भी क्वालिफाइड माने जाएंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

हर पे लेवल पर जारी की जाएगी लिस्ट

रेलवे भर्ती बोर्ड ने बताया कि शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले अतिरिक्त कैंडिडेट्स की लिस्ट प्रत्येक पे लेवल पर नोटिफाई की जाएगी. नोटिफिकेशन में कहा गया कि CEN RRC-01/2019 (लेवल -1) सिंगल स्टेज परीक्षा होगी. कोई दूसरा चरण सीबीटी नहीं होगा.

अप्रैल में जारी होंगे संशोधित रिजल्ट्स

RRB ने गुरुवार को जारी अपने नोटिफिकेशन में कहा कि सभी पे लेवल पर संशोधित रिजल्ट अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी होंगे. वहीं, 2nd stage CBT के पे लेवल 6 के लिए मई में जारी होंगे. 2nd Stage CBT के दूसरे पे लेवल के लिए आवश्यक अंतराल दिया जाएगा. लेवल 1 के लिए भर्ती जुलाई में आयोजित होगी.