RRB की ओर से Non-Technical Popular Categories (NTPC) पदों के लिए जल्द ही परीक्षा आयोजित की जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भर्ती परीक्षा से लगभग 04 दिन पहले जारी किया जाएगा. इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने के बाद अपनी जोनल RRB से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन पदों पर होनी है भर्ती

RRB NTPC के तहत रेलवे की ओर से अकाउंट्स क्लर्क जूनियर कम टाइपिस्ट, क्लर्क, ट्रेनी क्लर्क, जूनियर टाइम कीपर,ट्रैफिक असिस्टेंट, टिकट क्लर्क, और गुड्स गार्ड्स समेत कई अन्य पदों पर भर्ती करेगा. यह भर्ती लगभग 35,277 पदों के लिए की जाएगी.

कंप्यूटर बेस परीक्षा का ये होगा पैटर्न

 RRB NTPC  परीक्षा में जनरल अवेयरनेस श्रेणी में लगभग 40 अंकों के सवाल आएंगे. वहीं जनरल इंटेलिजेंस तथा रीजनिंग के लगभग 30 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे. गणित के लगभग 30 अंकों के सवाल होंगे. पूरी परीक्षा लगभग 100 अंकों की होगी. कंप्यूटर बेस परीक्षा 90 मिनट की होगी. यदि कोई परीक्षार्थी पीडब्लूडी श्रेणी का होगा तो उसे परीक्षा के लिए 120 मिनट दिए जाएंगे.

RRB NTPC श्रेणी में भर्ती के लिए सभी पदों के लिए वेतन मान अलग- अलग दिया गया है. आइये जानते हैं कि किस पद के लिए क्या है वेतन मान.

  • जूनियर टाइम कीपर- 19900
  • कॉमरशियल क्लर्क- 21700
  • जूनियर क्लर्क - 19900
  • अकाउंट्स क्लर्क - 19900
  • ट्रैफिक असिस्टेंट- 25500
  • सीनियर कॉमरशियल क्लर्क- 29200
  • सीनियर क्लर्क - 29200
  • सीनियर टाइम कीपर- 29200
  • स्टेशन मास्टर 35400
  • कॉमरशियल अप्रेंटिस 35400
  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट - 29200
  • गुड्स गार्ड- 29200