RRB NTPC विवाद पर रेल मंत्री ने दिया अपडेट, छात्रों के लिए कहा- समाधान को जल्द नोटिफाई किया जाएगा
समिति को 4 मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा गया था. उत्तर प्रदेश और बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एनटीपीसी परीक्षा-2021 को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.
RRB NTPC dispute: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) परीक्षा में कथित अनियमितता को लेकर कैंडिडेट्स की तरफ से की गई शिकायतों की जांच करने के लिए गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति द्वारा रिपोर्ट सौंपे जाने के एक दिन बाद शनिवार को रेलमंत्री अश्वीनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने कहा कि समाधन को जल्द नोटिफाई किया जाएगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, समिति को 4 मार्च तक रिपोर्ट देने को कहा गया था. उत्तर प्रदेश और बिहार में रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की एनटीपीसी परीक्षा-2021 को लेकर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए थे.
कुछ दिन में आरआरबी समाधान नोटिफाई करेंगे
खबर के मुताबिक, रेलमंत्री (Ashwini Vaishnav) ने ट्वीट कर बताया, उच्च अधिकार प्राप्त समिति को करीब तीन लाख प्रतिनिधित्व मिले जिनका विश्लेषण कुछ दिन में ही कर लिया गया और कुछ दिन में आरआरबी समाधान नोटिफाई (अधिसूचित) करेंगे. सूत्रों ने बताया कि ‘समाधान‘ प्रदर्शनकारी उम्मीदवारों की मांग के मुताबिक, संभवत: पूरी परीक्षा की समीक्षा होगी. किसी तरह के बदलाव को आरआबी की तरफ से नोटिफाई करना होता है. उल्लेखनीय है कि पिछले महीने रेलवे (Railway) ने प्रदर्शनों की वजह से परीक्षा स्थगित कर दी और शिकायतों की समीक्षा के लिए एक समिति बनाई थी.
दो स्तरीय परीक्षा का विरोध
अभ्यर्थी आखिरी चयन के लिए दो स्तरीय परीक्षा का विरोध कर रहे हैं और उनके साथ ‘धोखा’ किए जाने का दावा कर रहे हैं जिन्होंने 15 जनवरी के जारी कंप्यूटर आधारित परीक्षा दी और पास किया. उल्लेखनीय है कि दो से छह स्तर के 35 हजार पदों के लिए करीब 1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने अप्लाई किया है. उम्मीदवारों का आरोप है कि परीक्षा का स्वरूप इस तरह से बनाया गया है जिससे उच्च शिक्षा वालों को फायदा मिले जबकि पद के लिए कम योग्यता चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
खूब हुआ था बवाल
बीते जनवरी में एनटीपीसी सीबीटी-1 की परीक्षा के रिजल्ट में धांधली का आरोप लगाकर उत्तर प्रदेश समेत बिहार में छात्रों ने जोरदार प्रदर्शन किया. कहीं ट्रेन जलाई गई तो कहीं रेलवे ट्रैक पर बैठकर जमकर प्रदर्शन किया गया. बाद में रेल मंत्री ने इस मुद्दे का समाधान निकालने का आश्वासन दिया था.