भारतीय रेलवे में इनफार्मेशन टेक्नॉलॉजी (IT) के क्षेत्र में काम करने वाले रेल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्री की ओर से रेलवे के IT कैडर के कर्मियों के पदों की रीस्ट्रक्चरिंग को मंजूरी दे दी गई है. इस रीस्ट्रक्चरिंग के चलते बड़ी संख्या में कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि के साथ ही पदोन्नति होने की भी संभावना है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईटी कैडर की होगी रीस्ट्रक्चरिंग

दरअसल रेलवे में IT कैडर की शुरुआत रेलवे में में कंप्यूटर आने के साथ ही हो गई थी. लेकिन IT कैडर के तहत काम करने वाले कर्मियों के स्ट्रक्चर पर कभी गंभीरता से काम नहीं किया गया. रेलवे के कर्मचारी संगठनों की ओर से दबाव बनाए जाने के बाद रेल मंत्रालय ने IT कैडर के कर्मियों की रीस्ट्रक्चरिंग को मंजूरी प्रदान कर दी है. नई व्यवस्था के तहत आईटी कैडर के तहत 67 फीसदी कर्मचारियों को 4600 ग्रेड पे के तहत रखा जाएगा वहीं 33 फीसदी कर्मियों को 4200 ग्रेड पे के तहत रखा जाएगा.

बड़ी संख्या में कर्मियों का बढ़ेगा वेतन

वर्तमान समय में आईटी कैडर के लगभग 33 फीसदी से अधिक कर्मचारी 4200 ग्रेड पे के तहत काम कर रहे हैं. ऐसे में रीस्ट्रक्चरिंग से एक तरफ जहां कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी वहीं बड़ी संख्या में कर्मचारियों को प्रमोशन भी मिलेंगे.

संगठन ने कहा कि गेजिटेड कैडर दिलाने को होगा संघर्ष

ऑल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने बताया कि संगठन लम्बे समय से IT कैडर की रीस्ट्रक्चरिंग के लिए संघर्ष कर रहा था. यह संगठन के साथ ही रेल कर्मियों के लिए भी बड़ी उपलब्धि है. मंत्रालय पहले सेक्शन स्ट्रैंथ के आधार पर रीस्ट्रक्चरिंग के लिए तैयारी नहीं था. संगठन के प्रयासों के जरिए उन्हें इस बात के लिए तैयार किया गया. संगठन का अगला प्रयास होगा कि बड़ी संख्या में आईटी कैडर के कर्मियों को गेजिटेड कैडर का लाभ दिलाया जाए.