Reliance Jio का रेलवे के लिए बेहतरीन ऑफर, 1 जनवरी से लागू होगी ये स्कीम
भारतीय रेलवे के देश भर के कर्मचारियों को Relince jio ने आपस में जोड़ने की तैयारी कर ली है. दरअसल 1 जनवरी 2019 से भारतीय रेलवे के सभी CUG नम्बर Airtel के नेटवर्क से निकल कर Relince jio के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगे.
भारतीय रेलवे के देश भर के कर्मचारियों को Reliance jio ने आपस में जोड़ने की तैयारी कर ली है. दरअसल 1 जनवरी 2019 से भारतीय रेलवे के सभी CUG नम्बर Airtel के नेटवर्क से निकल कर Reliance jio के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगे. भारतीय रेलवे ने CUG प्लान के तहत देश भर में Reliance jio की सेवाओं के प्रयोग का निर्णय लिया है. Reliance jio ने भी रेले को काफी अच्छा ऑफर दिया है. अधिकारियों से ले कर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तक के लिए कंपनी आकर्षक प्लान ले कर आई है. कंपनी की ओर से सभी को एक तरफ जहां 4G डेटा उपलब्ध कराया जा रहा है
60 जीबी तक मुफ्त मिलेगा 4G डेटा
इस प्लान के तहत कंपनी ने रेंटल भी काफी कम रखा है. इस प्लान के तहत कंपनी की ओर से कुल 04 तरह के प्लान ऑफर किए जा रहे हैं. इन्हें Plan A के तहत नेशनल व लोकल कॉल, रोमिंग व 100 एसएमएस रोज की सेवा दी जा रही है. वहीं इस प्लान में 60 जीबी डेटा दिया जाएगा. जबकि इसका रेंटल 125 रुपये होगा. दूसरा प्लान Plan B है इसके तहत भी नेशनल व लोकल कॉल, रोमिंग व 100 एसएमएस रोज की सेवा दी जा रही है. जबकि इसमें 45 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस प्लान के लिए हर महीने 99 रुपये रेंटल होगा.
Plan के तहत बाकी सभी सेवाआं अन्य प्लानों की तरह समान हैं लकिन इंटरनेट डेटा 30 जीबी मिलेगा. जबकि इस प्लान का रेंटल 67 रुपये है. Plan D के तहत सिर्फ बल्क एसएमएस की सेवा मिलेगी. इस प्लान का रेंटल 49 रुपये होगा. इस प्लान का प्रयोग रेलवे की ओर से यात्रियों को आवश्यक सूचनाएं एसएमएस के जरिए भेजने के लिए किया जाएगा.
किसे मिलेगा कौन सा प्लान
Reliance jio की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे चार तरह के प्लान रेल कर्मियों को उनके पदों के आधार पर दिए जाएंगे. उदाहरण के तौर पर SAG स्तर और उसके ऊपर के अधिकारियों को Plan A दिया जाएगा. वहीं SG/JAG/SS/JS श्रेणी के अधिकारियों को Plan B दिया जाएगा. रेलवे के ग्रुप C श्रेणी के कर्मियों को Plan C मिलेगा जबकि Plan D का प्रयोग सिर्फ बल्क एसएमएस के लिए होगा.