नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को गाजियाबाद से रैपिड रेल से जोड़ा जाएगा. प्रदेश सरकार से नोएडा एयरपोर्ट को रैपिडएक्स (रैपिड रेल) से जोड़ने के लिए नए रूट को मंजूरी मिलने के बाद गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक 72.2 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर में रेल चलाई जाएगी. गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा वेस्ट, परी चौक होते हुए रैपिड रेल नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचेगी. इस रूट से ग्रेनो वेस्ट, ईस्ट और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र जुड़ेगा.  

16000 करोड़ का प्रोजेक्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसे दो चरणों में बनाया जाएगा. इस पर करीब 16,189 करोड़ रुपए खर्च होंगे. इसकी DPR बनाने की जिम्मेदारी NCRTC को सौंपी गई है. नोएडा एयरपोर्ट को रैपिड रेल से जोड़ने के लिए NCRTC से फिजबिलिटी रिपोर्ट बनवाई गई थी. इसमें दो रूट सुझाए गए थे. एक रूट दिल्ली में न्यू अशोक नगर और दूसरा रूट गाजियाबाद से एयरपोर्ट तक बताया गया था. 

नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल को मंजूरी

कनेक्टिवटी को लेकर सोमवार को प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने प्राधिकरणों के साथ ऑनलाइन बैठक की. इस बैठक में गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने की मंजूरी दे दी गई. NCRTC की फिजबिलिटी रिपोर्ट को पास कर दिया गया. बैठक में दिल्ली से नोएडा एक्सप्रेस-वे के जरिए से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल की फिजबिलिटी रिपोर्ट को अस्वीकार कर दिया गया.

2031 तक लक्ष्य रखा गया

गाजियाबाद आरआरटीसी से वाया ग्रेटर नोएडा वेस्ट होते हुए नोएडा एयरपोर्ट तक चलने वाली रैपिड रेल का निर्माण कार्य पूरा होने का लक्ष्य 2031 रखा है. इसके प्रथम चरण का काम गाजियाबाद से कासना तक किया जाएगा. इनमें गाजियाबाद, गाजियाबाद दक्षिण, ग्रेटर नोएडा वेस्ट सेक्टर चार, सेक्टर दो, नालेज पार्क पांच, सूरजपुर, परीचौक, ईकोटेक छह, दनकौर, यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 18, सेक्टर 20, 21, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्टेशन शामिल है.