Ramayana Yatra Tour Package: IRCTC दे रही श्री रामायण यात्रा का मौका,18 दिनों का होगा टूर, पढ़ें यात्रा का पूरा पैकेज
Ramayana Yatra Tour Package: भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने भगवान राम की भक्ति में डूबे तीर्थयात्रियों के लिए एक नया टूर पैकेज पेश किया है. इस यात्रा की शुरुआत 19 नवंबर से हो रही है.
Ramayana Yatra Tour Package: आईआरसीटीसी (IRCTC) के रामायण सर्किट यात्रा के जरिए राम भक्त अब अयोध्या से लेकर काशी विश्वनाथ तक के दर्शन कर सकते हैं. इस टूर पैकेज के जरिए यात्री भगवान श्रीराम से जुड़े धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं. यह टूर पैकेज नवंबर में शुरू हो रहा है और IRCTC के अन्य टूर पैकेज की ही तरह इसमें भी यात्रियों के रहने और खाने की सुविधा फ्री में होगी. भारतीय रेलवे पहले ही इस यात्रा का शेड्यूल जारी कर चुकी है.
www.irctctourism.com पर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त 8287930902, 8287930908 और 8287930909 नंबरों पर भी संपर्क कर सकते हैं.