गुरुवार, 15 अगस्त को भाई-बहनों का पवित्र त्योहार रक्षाबंधन है. इस दिन बहन अपने भाई की मंगल कामना के लिए उसके हाथ में राखी बांधती है. यह त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है. इस दिन सड़क हो या रेल रूट, हर जगह भारी भीड़ देखने को मिलती है. भीड़ को देखते हुए प्रशासन तमाम इंतजाम करता है. इस बार भारतीय रेल ने भी इस मौके पर रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

14 अगस्त के दिन गाजियाबाद और अलीगढ़ के बीच रक्षाबंधन स्पेशल ईएमयू ट्रेन चलाई जाएगी. रक्षाबंधन स्पेशल गाड़ी संख्या 04442/04441 ईएमयू आज 14 अगस्त से 18 अगस्त तक रोजाना चलाई जाएगी.

यह ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन से सुबह 10.55 बजे अलीगढ़ के लिए रवाना होगी और अलीगढ़ जंक्शन पर दोपहर 1.15 बजे पहुंचेगी. 

 

देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी

अलीगढ़ से इस ट्रेन की वापसी दोपहर 1.25 बजे होगी और यह शाम 3.40 बजे गाजियाबाद पहुंचेगी. गाजियाबाद-अलीगढ़ रक्षाबंधन स्पेशल ईएमयू गाड़ी गाजियाबाद से चलकर मारीपत, दादरी, बोराकी हाल्ट, अजायबपुर, दनकौर, वैर, चोला, गंगरौल, सिकंदरापुर, खुर्जा, कमालपुर, दनवार, सोमना, कुल्वा और मेहरवाल स्टेशन पर रुकेगी.

हबीबगंज-रीवा स्पेशल ट्रेन

इसके अलावा रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए रक्षाबंधन पर हबीबगंज से रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन 12 और 14 अगस्त को हबीबगंज से और 12 और 13 अगस्त को रीवा से चलाई जा रही है.

ये स्पेशल ट्रेन हबीबगंज रेलवे स्टेशन से रात 11.30 बजे चलेगी. अगले दिन यह ट्रेन सुबह 9.30 बजे रीवा पहुंच जाएगी. वापसी में ये ट्रेन रीवा से रात से सुबह 10.25 बजे चेलगी. अगले दिन रात 8.25 बजे यह ट्रेन हबीबगंज पहुंच जाएगी.