Raksha Bandhan Special Train: रक्षाबंधन का त्योहार बस आने ही वाला है. आमतौर पर इस त्योहार के दौरान ट्रेनों में पैसेंजर्स की भीड़ में कई गुना इजाफा हो जाता है. अभी से ट्रेनों में रिजर्व सीट फुल हो चुकी है. लेकिन पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रेलवे भी लगातार कदम उठा रही है. वेस्टर्न रेलवे ने बताया कि त्योहारों के दौरान पैसेंजर्स की मांग को पूरा करने के लिए 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरों का विस्तार करने का ऐलान किया है.

रेलवे चला रही है 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पश्चिम रेलवे (Western Railway) के CPRO विनीत अभिषेक ने स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की है. 

  • ट्रेन नंबर 02200 बांद्रा टर्मिनस- वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 29 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 04126 बांद्रा टर्मिनस- सूबेदारगंज साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 27 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 04125 सूबेदारगंज - बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल को 26 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 01920 अहमदाबाद-आगरा कैंट त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 01 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या  01919 आगरा कैंट -अहमदाबाद त्रि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 31 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 01906 अहमदाबाद - कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 27 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 01905 कानपुर सेंट्रल-अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 26 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 04166 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 29 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 04165 आगरा कैंट -अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 28 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.
  • ट्रेन संख्या 04168 अहमदाबाद-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 26 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है. इसी तरह, ट्रेन संख्या 04167 आगरा कैंट -अहमदाबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल को 25 अगस्त, 2024 तक बढ़ा दिया गया है.

कैसे होगी ट्रेनों की बुकिंग

ट्रेन संख्या 02200, 04126, 01920, 01906, 04166 और 04168 के विस्तारित फेरो की बुकिंग 31 जुलाई, 2024 से सभी पीआरएस काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी. ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in. पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं.