Monsoon Update: मौसम विभाग ने इन इलाकों के लिए जारी किया रेड अलर्ट, यहां होगी भारी बारिश
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में 13 सितम्बर तक बहुत अधिक बारिश देखी जा सकती है. दरअसल नार्थ मध्य प्रदेश में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके चलते वहीं एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते यह बारिश देखी जा रही है.
मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश और गुजरात के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार इन इलाकों में 13 सितम्बर तक बहुत अधिक बारिश देखी जा सकती है. दरअसल नार्थ मध्य प्रदेश में एक कम दबाव का क्षेत्र बना है. इसके चलते वहीं एक साइक्लॉनिक सर्कुलेशन भी सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते यह बारिश देखी जा रही है.
यहां भी तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश व गुजरात के अलावा पूर्वी राजस्थान, हिमालय के आसपास के इलाकों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, स्वराष्ट्र, कच्छ, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, महाराष्ट्रा, कोंकण और गोवा के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है.
इन इलाकों में घूमने जा रहे हों तो ध्यान दें
बिहार, हिमालय के आसपास के इलाकों, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, अरुणांचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी. इन इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना बनी रहेगी. ऐसे में इन इलाके के लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है.
दिल्ली और एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम
दिल्ली और आसपास के इलाकों में मंगलवार को आसमान में बादल छाए रहेंगे. कुछ दलाकों में तेज हवाओं के साथ हलकी बारिश देखी जा सकती है. अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा.