भारतीय रेलवे ने अपनी सेवाओं को फिर से शुरू करने की तैयारी कर ली है. शुरूआत में 12 मई से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश के अलग अलग हिस्सों के लिए 15 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. रेल यात्रियों को इस बात का ध्यान रखने की जरूरत होगी कि रेल यात्रा अब पहले जैसी नहीं होगी. कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए कई सोशल डिस्टेंसिंग और मेडिकल प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए इन ट्रेनों को चलाया जाएगा. ऐसे में यात्रियों को इन 10 बातों का ध्यान रखना जरूरी होगी.

  • इन बातों का रखें ध्यान 
  • रेलवे की ओर से किसी भी तरह के टिकट की बिक्री स्टेशन पर नहीं की जाएगी. ऐसे में टिकट के लिए स्टेशन पर न जाएं. टिकटों की बुकिंग सोमवार 11.5.2020 से आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट www.irctc.co.in और मोबाइल ऐप के जरिए बुक की जा सकेगी.
  • जिनके पास कन्फर्म टिकट हो वो ही स्टेशन पर पहुंचे.  आपके कोई स्टेशन तक छोड़ने जाना चाहता है तो उसे मना कर दें. क्योंकि रेलवे प्लेटफार्म टिकटों की बिक्री भी नहीं कर रहा है.  ऐसे में यात्री के अलावा किसी और को स्टेशन में इंट्री नहीं मिलेगी.  
  • अगर आपको कन्फर्म टिकट मिल भी जाए तो ये मत समझिए की आपको ट्रेन में इंट्री की गारंटी मिल गई है. स्टेशन पर आपकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. जब ये सुनिश्चित हो जाएगा कि आपमें कोरोना के कोई लक्ष्य नहीं हैं तो ही ही आपको ट्रेन में इंट्री दी जाएगी.  
  • स्टेशन पर गाड़ी चलने के लगभग दो घंटे पहले आपको स्टेशन पहुंचना होगा.  यहां आपकी आपकी स्क्रीनिंग में समय लगेगा साथ ही ट्रेन में चढ़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने इंतजाम किए गए हैं.  इससे ट्रेन तक पहुंचने में आपको समय लगेगा.  
  • रेलवे की ओर से चलाई जा रही ट्रेनों को रास्ते में कई जगहों पर स्टॉपेज दिए गए हैं. ऐसे में हो सकता है आपके स्टेशन पर भी ट्रेन रुकती हो.  ऐसे में आप टिकट बुक करते समय चेक करें की आपके सटेशन पर ट्रेन रुक रही है कि नहीं.  
  • गाड़ियों में पैंट्री कार नहीं लगाई जा रही है.  ऐसे में गाड़ी में कोई खाने पीने का सामान बेचने वाला नहीं आएगा.  ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपने खाने पीने का सामान लेकर चलें.  
  • ट्रेन में सिर्फ कन्फर्म टिकट वाले को ही इंट्री मिलेगी.  जिन यात्रियों का टिकट वेटिंग हो गया हो उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है.  ये भी संभव कि कुछ टिकट कैंसिल हों या यात्री न आएं तो आपका टिकट कन्फर्म हो जाए.  अगर टिकट कन्फर्म नहीं होता है तो आपका टिकट अपने आप कैंसिल हो जाएगा और आपके खाते में पैसे वापस आ जाएंगे.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

  • ट्रेन में यात्रा के दौरान आपको चेहरे पर मास्क लगा अनिवार्य होगा. ऐसे में मास्क लगा कर ही स्टेशन जाएं.
  • रेलवे की ओर इस ट्रेनों की बुकिंग में कोई तत्काल या तत्काल प्रीमियम जेसी सुविधा नहीं दी जाएगी ऐसे में आप सामान्य तरीके से ही टिकट बुक करें.  
  • ध्यान रहे बुकिंग एजेंटों को टिकट बुक करने की अनुमति नहीं दी गई है.  ऐसे में आपको खुद ही टिकट बुक करना होगा.  

 

किन शहरों के लिए चलेगी ट्रेन

इंडियन रेलवे ने जिन शहरों के लिए ट्रेन सर्विस शुरू करने का फैसला किया है, उनमें असम का डिब्रूगढ़ (Dibrugarh), त्रिपुरा का अगरतला (Agartala), कोलकाता के हाबड़ा (Howrah), बिहार के पटना (Patna), छत्तीसगढ़ के बिलासपुर (Bilaspur), झारखंड के रांची (Ranchi), ओडिशा के भुवनेश्वर (Bhubaneswar), सिकंदराबाद (Secunderabad), बेंगलुरू (Bengaluru), चेन्नई (Chennai), तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू-तवी शामिल हैं.