भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अजमेर (Ajmer Urs) में आयोजित होने वाले 808वें उर्स मेले 2020 में जाने के लिए रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उर्स स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन कुल दो फेरे लगाएगी. रेलवे ने कुल तीन ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. एक ट्रेन अजमरे से बरेली चलेगी जबिक दिल्ली सराय रोहिल्ला से अजमेर के बीच दो ट्रेनें चलेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये होगा इस ट्रेन का शिड्यूल

अजमेर से बरेली के बीच चलेने वाली उर्स स्पेशल रेलगाड़ी ट्रेन संख्या 09603 अजमेर से सुबह 9.20 बजे चलेगी. ये ट्रेन रात 11.35 बजे चलेगी. वापसी में उर्स स्पेशल ट्रेन संख्या 09604 गाड़ी बरेली से रात 00.50 बजे चलेगी और दोपहर 2.00 बजे अजमेर जंग्शन पहुंचेगी. अजमेर जंग्शन से ये गाड़ी शनिवार 29.02.2020 को चलेगी. बरेली से ये रेलगाड़ी रविवार 01.03.2020 को चलेगी.

 

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन

ये रेलगाड़ी मदार जंग्शन, फुलेरा जंग्शन, रिंगस जंग्शन, निम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी, दिल्ली और मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में 2AC और 3AC कोच लगाए जाएंगे. इस ट्रेन में स्लीपर और चेयरकार दोनों तरह के डिब्बे होंगे.

 

अजमेर से दिल्ली सराया रोहिल्ला के बीच चलेंगी ये ट्रेनें

गाड़ी संख्या 09605/09606 ट्रेन अजमेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलाई जा रही है. ट्रेन संख्या 09605 अजमरे से शाम 7.40 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर दो बजे ये ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वहीं दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन से ये गाड़ी शाम 4.00 बजे चलेगी और रात 11.30 बजे ये ट्रेन अजमेर जंग्शन पर पहुंचेगी. अजमेर से ये ट्रेन 28.02.2020 को चलगी और दिल्ली सराय रोहिल्ला से ये ट्रेन 29.02.2020 को चलेगी.

 

अजमेर से दिल्ली सराया रोहिल्ला के बीच चलेंगी ये ट्रेनें

गाड़ी संख्या 09607 अजमेर से दोपहर 1.20 बजे चलेगी और रात 9.00 बजे ये ट्रेन दिल्ली सराय रोहिल्ला पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन दिल्ली सयरा रोहिल्ला से ट्रेन सुबह 10.30 बजे चलेगी और शाम 6.20 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. ये ट्रेन 29.02.2020 को अजमेर से चलेगी.