Summer Special Train Route and Time Table: उत्तर, मध्य समेत देश के कई इलाकों में सूरज की तपिश बढ़ गई है. गर्मियों के मौसम में ट्रेनों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. इसमें नई दिल्ली से यूपी- बिहार के रूट्स के लिए ट्रेनें चलाई जा रही है. इनमें से कई गाड़ियों का संचालन एक-एक फेरे के लिए किया जाएगा. रेलवे के मुताबिक समर ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है. अगर आप भी गर्मियों की छुट्टियों मे बाहर घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आप इन गाड़ियों में बुकिंग कर सकते हैं.

Summer Special Train Route and TimeTable: सहरसा-आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन का टाइम टेबल और स्टॉपेज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

05575 सहरसा- आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 01 अप्रैल को सहरसा से 09.30 बजे प्रस्थान कर आनंद विहार टर्मिनल अगले दिन सुबह 06.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन 05576 दो अप्रैल 2024 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 09.30 बजे रवाना होगी और सहरसा अगले दिन 06.30 बज पहुंचेगी. ट्रेन दोनों तरफ सिमरी बख्तियारपुर,खगड़िया,बेगूसराय,बरौनी, हाजीपुर,छपरा, गोरखपुर,  बस्ती,गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद,गाजियाबाद पर रुकेगी. 

Summer Special Train Route and Time Table: रक्सौल- आनंद विहार टर्मिनस ट्रेन का टाइम टेबल

रक्सौल आनंद विहार टर्मिनस (05531) 03 अप्रैल 2024 को रक्सौल से रात 10.22 बजे रवाना होगी. ये ट्रेन अगले दिन रात आनन्द विहार टर्मिनस शाम 06.00 बजे पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन 05532 04 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से रात आठ बजे प्रस्थान कर रक्सौल दोपहले 02.30 बजे पहुंचेगी. दोनों तरफ ट्रेन सगौली,बेतियां, नरकटियागंज,बगहा, गोरखपुर,बस्ती,गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद,गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. 

Summer Special Train Route and Time Table: समस्तीपुर-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का टाइम टेबल

05561 समस्तीपुर-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी 02 अप्रैल, 2024 को समस्तीपुर से शाम 07.45 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन आनन्द विहार टर्मिनस अगले दिन शाम 05.30 बजे पहुंचेगी. वापसी में 05562 आनन्द विहार टर्मिनस-समस्तीपुर विशेष गाड़ी 03 अप्रैल, 2024 को आनन्द विहार टर्मिनस से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन समस्तीपुर रात आठ बजे पहुंचेगी. ये ट्रेन दोनों तरफ दरभंगा, सीतामढ़ी, बैरगनिया,रक्सौल,नरकटियागंज,गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.