Indian Railways ने होली पर U.P और बिहार जाने वालों के लिए चलाई ये स्पेशल ट्रेनें, जानिए क्या है शिड्यूल
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली (Holi special trains list) पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए ऊधना (Udhna) से छपरा (Chapra) तथा गोरखपुर (Gorakhpur) - मुम्बई (Mumbai) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें कुल 06 फेरे लगाएंगी. ये होगा इन ट्रेनों का शिड्यूल.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने होली (Holi special trains list) पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए ऊधना (Udhna) से छपरा (Chapra) तथा गोरखपुर (Gorakhpur) - मुम्बई (Mumbai) के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेनें कुल 06 फेरे लगाएंगी. ये होगा इन ट्रेनों का शिड्यूल.
ऊधना से छपरा के बीच चल रही स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने ट्रेन संख्या 09095 ऊधना –छपरा दिनांक 07.03.2020 को ऊधना से सुबह 06.45 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 02.00 बजे छपरा पहुँचेगी. वापसी में रेलगाड़ी संख्या 09096 छपरा-ऊधना स्पेशल ट्रेन दिनांक 08.03.2020 को शाम 05.00 बजे चलकर अगले दिन रात 11.30 बजे ऊधना पहुँचेगी. ये गाड़ी दोनों दिशाओं में एक- एक फेरे लगाएगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
ये ट्रेन रास्ते में जलगाँव, भूसावल, खंड़वा, हर्दा, इटारसी, पिपरिया, गडवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छियोकी, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर सिटी और बलिया रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस ट्रेन में एक 2AC, 5 3AC, 12 स्लीपर क्लास, 4 जनरल क्लास के डिब्बे होंगे.
गोरखपुर से मुंबई के बीच विशेष ट्रेन
ट्रेन संख्या 02597 गोरखपुर (Gorakhpur) -सीएसटी मुम्बई (CST Mumbai) दिनांक 06.03.20202 और 13.03.2020 को गोरखपुर से सुबह 08.00 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.20 बजे मुम्बई (CSTM) पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 02598 मुम्बई (CSTM)-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी मुम्बई (CSTM) से 07.03.2020 और 14.03.2020 को दोपहर 02.10 बजे चलकर अगले दिन रात 08.00 बजे गोरखपुर पहुँचेगी. ये ट्रेन दोनों दिशाओं में दो फेरे लगाएगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
ट्रेन संख्या 02597/02598 गोरखपुर- मुम्बई (CSTM) –गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेन्ट्रल, उरई, झाँसी, बीना, विदिशा, भोपाल, होशंगाबाद, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक, इगतपुरी, कल्याण तथा दादर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी. इस स्पेशल ट्रेन में 2AC क्लास का एक, 3AC क्लास के तीन, स्लीपर क्लास के आठ, और जनरल क्लास के छह डिब्बे होंगे.