महंगा हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, स्टेशन पर एंट्री के लिए खर्च करने होंगे 50 रुपये खर्च
वेस्टर्न रेलवे ने कोरोना वायरस को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इनमें रेलवे अधिकारियों और रेलवे हॉस्पिटलों के नंबर जारी किए गए हैं.
कोरोना वायरस का असर हर तरफ देखने को मिल रहा है. कोराना के चलते कहीं मंदी का असर तो कहीं महंगाई का. इस समय जहां देश समेत दुनिया की अर्थव्यव्यवस्था मंदी की चपेट में है वहीं कुछ चीजें महंगी हो गई हैं. रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए वेस्टर्न रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट को 5 गुना महंगा कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक, वेस्टर्न रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाने का फैसला केवल मुंबई शहर के लिए लिया है. रेलवे ने यह फैसला स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के मकसद से उठाया है.
गुजरात में भी बढ़ाए दाम
वेस्टर्न रेलवे ने गुजरात में भी कुछ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए हैं. इनमें अहमदाबाद, गांधीधाम, पालनपुर, भुज, पाटन, साबरमती, ऊंझा, सिद्धपुर, समाख्याली रेलवे स्टेशन शामिल हैं.
135 स्टेशनों पर महंगे किए टिकट
इंडियन रेलवे ने देशभर में कुल 135 रेलवे स्टेशनों पर मिलने वाले प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है. मध्य प्रदेश के रतलाम स्टेशन पर भी महंगा टिकट मिलेगा.
साफ-सफाई अभियान
हालांकि रेलवे ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए और भी कदम उठाए हैं. इनमें रेलवे के सभी मंडलों में ट्रेनों और स्टेशनों की सफाई और जागरूकता अभियान को बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. ट्रेनों में बड़े पैमाने पर सफाई और वायरस से बचाव के लिए दवा छिड़कने का काम चल रहा है.
हेल्पलाइन नंबर
वेस्टर्न रेलवे ने कोरोना वायरस को देखते हुए किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं. इनमें रेलवे अधिकारियों और रेलवे हॉस्पिटलों के नंबर जारी किए गए हैं. रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ को ध्यान में रखते हुए यात्रियों और रेल कर्मचारियों को इस वायरस के खतरे के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
नहीं मिलेगा कंबल-तकिया
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए Western Railway ने ट्रेनों में कम्बल और पर्दे नहीं देने का फैसला लिया है. दरअसल रेलवे में कम्बल और पर्दे की धुलाई रोज नहीं होती है. इन्हें एक निश्चित समय अंतरराल के बाद धोया जाता है. ऐसे में कोरोना वायरस के खतरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने तत्काल प्रभाव से ट्रेनों में एसी क्लास में कम्बल न देने का फैसला किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मुसाफिरों को कोरोना के खतरे के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान शुरू किया है. जगह-जगह ट्रेनों में भी कोरोना से बचने के लिए क्या करें और क्या न करें से संबंधित पोस्टर लगाए जा रहे हैं.