केंद्र सरकार रेलवे की कमाई बढ़ाने पर फोकस कर रही है. इसके लिए रेलवे का फोकस फ्रेट लोडिंग पर बढ़ा है. ज़ी बिजनेस की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक रेलवे कोल कॉरिडोर के तर्ज पर देश में जल्द ही सीमेंट कॉरिडोर तैयार करने की सोच रहा. इसके लिए रेल मंत्री ने इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ मीटिंग भी की है. इस दिशा में 4 क्लस्टर को भी चिह्नित कर लिया गया है. यानी आने वाले समय में रेलवे की इनकम आने वाले समय में और बढ़ती नजर आ सकती है.

बढ़ेगी रेलवे की कमाई

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस को मिली एक्सक्लूसिव डीटेल्स के मुताबिक रेलवे की आय बढ़ाने के लिए सरकार कोल कॉरिडोर की तरह ही सीमेंट कॉरिडोर बनाएगी. इससे सीमेंट पर ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट घटेगी. इसके तहत लंबी अवधि के करार पर रेलवे मालभाड़े में कटौती भी करेगा. बता दें कि मौजूदा वित्त वर्ष में जनवरी तक माल ढुलाई से रेलवे ने 135387 करोड़ रुपए कमाए हैं. कमाई का यह आंकड़ा पिछले साल की तुलना में 16% ज्यादा है. 

कॉरिडोर के लिए क्लस्टर भी तय

सीमेंट कॉरिडोर बनाने के लिए रेल मंत्री और इंडस्ट्री के स्टेकहोल्डर्स के साथ मीटिंग हुई. मीटिंग में 4 क्लस्टर भी तय कर लिए गए हैं. इसमें ईस्ट, सेंट्रल, सदर्न और राजस्थान क्लस्टर शामिल हैं. इन्फ्रास्ट्रक्चर में लगातार इजाफा करने के साथ रेलवे और भी कई कमॉडिटी को शामिल करना चाहती है 

छोटी दूरी पर माल भाड़े की समीक्षा होगी

डेडिकेटेड सीमेंट कॉरिडोर के साथ-साथ रेलवे कई और अहम कदम उठाएगा. इसके तहत छोटी यानी 500 किमी से कम दूरी पर मालभाड़े की समीक्षा होगी. तेज और सस्ती माल ढुलाई के साथ वेयरहाउस भी बनाया जाएगा. PM गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल और मल्टी मोडल लॉजिस्टिक्स टर्मिनल के जरिए रेल के बाद आगे की कनेक्टिविटी भी आसान होगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें