Extension of station halt for Nainital and Rishikesh trains:  देश के अधिकांश हिस्से  गर्मी और लू की चपेट में हैं. ऐसे में ठंडक की तलाश में लोग पहाड़ों की तरफ रुख कर रहे हैं. नैनीताल, ऋषिकेश समेत कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन इस वक्त पैक हैं. अब राजस्थान से नैनीताल- ऋषिकेश जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है.  रेलवे ने राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर जाने वाली ट्रेनों के लूनी जंक्शन में प्रयोगात्मक ठहराव की अवधि बढ़ा दी है. साथ ही समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि में विस्तार किया है. 

दो मिनट रुकेगी बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नॉर्थन रेलवे ने ट्वीट कर लिखा,'रेलयात्रियों की सुविधा के हेतु रेलवे द्वारा कुछ रेलगाड़ियों के लूनी जंक्शन स्टेशन पर ठहराव की अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस (14887) अगले आदेश तक लूनी जंक्शन पर दोपहर तीन बजकर 48 मिनट पर पहुंचेगी और तीन बजकर 50 मिनट पर निकलेगी. वापसी में बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस (1488) लूनी जंक्शन पर 10.33 बजे पहुंचेगी और 10.35 पर यहां से निकलेगी.

दो मिनट रुकेगी जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन

नॉर्थन रेलवे के मुताबिक जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस (15013) अगले आदेश तक लूनी जंक्शन पर सुबह नौ बजे पहुंचेगी. ये दो मिनट रुकेगी. नौ बजकर दो मिनट को निकलेगी. वापसी में काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस (15014) लूनी जंक्शन पर चार बजकर तीन मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट रुकेगी. ये चार बजकर पांच मिनट बजे निकलेगी. यात्री रेलगाड़ियों के रूट के दूसरे ठहरावों और समय-सारिणी की जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करें. 

ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन ट्रेन     

रेल यात्रियों की सुविधा के लिए नॉर्थन रेलवे ने कई समर स्पेशल ट्रेनों की सेवा अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है. ओखा से दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन तक हर मंगलवार को जाने वाली ट्रेन पहले 16 मई 2023 तक चलने वाली थी. इसकी समय अवधि को 23 मई 2023 से 27 जून तक आगे बढ़ा दी गई है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

वापसी में हर बुधवार दिल्ली सराय रोहिल्ली से ओखा तक जाने वाली समर स्पेशल ट्रेन पहले 17 मई 2023 तक चलने वाली थी. ये ट्रेन 24 मई 2023 से 28 जून 2023 तक चलेगी.