Ganpati Mahotsav Special Trains: गणपत‍ि महोत्‍सव (Ganpati Mahotsav) को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने एक बड़ा ऐलान किया है. रेलवे ने गणपत‍ि उत्‍सव के दौरान गणपत‍ि स्‍पेशल ट्रेनों (Ganpati Special Trains) चलाने का फैसला किया है. इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. रेलवे त्योहार के मौकों पर अक्सर विशेष ट्रेनों की सुविधा यात्रियों के लिए उपलब्ध कराता रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रेलवे की ओर से यात्र‍ियों की भीड़ कम करने और गणपत‍ि उत्‍सव के दौरान यात्रियों को राहत पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया गया है. इस दौरान कुल 214 गणपत‍ि स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा की है. यात्रियों की सुविधा के लिए इन ट्रेनों की व्यवस्था जुलाई के अंतिम और अगस्त के महीने में शुरू कर दी जाएगी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कही यह बात

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ऑफिश्यली ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी शेयर की है. उन्होंने कहा कि रेलवे ने गणपति महोत्सव 2022 के लिए 214 ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है. ट्रेनों के समय और ठहराव के बारे में विस्तृत जानकारी पाने के लिए यात्रियों को भारतीय रेल की आधिकारिक वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाना होगा.