रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए दरभंगा के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की, जानिए क्या है शिड्यूल
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन से दरभंगा के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी कुल 06 फेरे लगाएगी.
रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए आनंद विहार रेलवे स्टेशन से दरभंगा के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी कुल 06 फेरे लगाएगी.
यह होगा इस गाड़ी का शिड्यूल
आनंद विहार टर्मिनल - दरभंगा स्पेशल रेलगाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 04026 नम्बर से चलेगी. 07,11 और 14 जून को आनंद विहार रेलवे स्टेशन से सुबह 11.30 बजे इस रेलगाड़ी को चलाया जाएगा. अगले दिन सुबह 9.30 बजे यह रेलगाड़ी दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में यह रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 04025 के नम्बर से दरभंगा से 08,12 और 15 जून को दोपहर 12 बजे चलेगी. अगले दिन दोपहर 12.40 बजे यह रेलगाड़ी आनंद विहार पहुंचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये रेलगाड़ी
आनंद विहार से दरभंगा के बीच चलाई गई ये विशेष रेलगाड़ी रास्ते में मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, गोण्डा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इस रेलगाड़ी में 3AC , स्लीपर और जनरल क्लास के डिब्बे होंगे.
यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए पुर्वोत्तर रेलवे ने कई रेलगाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे बढ़ाने की घोषणा की है. इन रेलगाड़ियों में बढ़े हैं डिब्बे.
- गाड़ी संख्या 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस में 07 जून,2019 को गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. कृषक एक्सप्रेस में 05 जून, 2019 तक वाराणसी सिटी से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
- गोरखपुर से कोलकाता के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15048 पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 07 जून, 2019 तक गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
- लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 15008 कृषक एक्सप्रेस में 04 जून, 2019 तक लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 09 जून,2019 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शयनयान श्रेणी का एक कोच लगाया जाएगा.
- गाड़ी संख्या 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वाचंल एक्सप्रेस में 08 जून, 2019 को कोलकाता से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया जाएगा.