मुंबई में भारी बारिश से ट्रेनें रुकीं, यात्री स्टेशन पर फंसे
मुंबई और आसपास के इलाकों में शनिवार को हुई तेज बारिश से रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा आंशिक रूप से प्रभावित हुई है. सबसे ज्यादा असर हार्बर रेलवे रूट की ट्रेनों पर पड़ा है. फिलहाल वाशी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच लोकल ट्रेन सेवा बंद है.
मुंबई और आसपास के इलाकों में शनिवार को हुई तेज बारिश से रेलवे की लोकल ट्रेन सेवा आंशिक रूप से प्रभावित हुई है. सबसे ज्यादा असर हार्बर रेलवे रूट की ट्रेनों पर पड़ा है. फिलहाल वाशी और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच लोकल ट्रेन सेवा बंद है.
कुर्ला- तिलकनगर में पटरियों पर पानी
कुर्ला- तिलकनगर के बीच पटरियों पर पानी होने से लोकल ट्रेन सेवा रद्द है. कुर्ला-चूनाभट्टी के बीच अप और डाउन दोनों ही रूट पर सेवा बंद है. कुर्ला-सायन के बीच अप और डाउन दोनों रूट पर गाड़ियां बंद है. पश्चिम रेलवे रूट पर लोकल ट्रेन सेवा बराबर चल रही है. सेंट्रल रेलवे रूट पर ट्रेनें 10 से 15 मिनिट देरी से चल रही है.
ओवर ब्रिज का स्लैब गिरा
मुंबई के तिलक नगर और चेंबूर स्टेशन के बीच ओवरहेड वायर पर ओवर ब्रिज का एक स्लैब गिर गया. इससे अफरातरफी मच गई. कुछ ही मिनटों में रेल अधिकारी मौके पर पहुंच गए और हालात को सामान्य करने के लिए काम शुरू कर दिया गया.
यहां भी रेल सेवा पर असर
मुंबई के सेंट्रल रेलवे रूट पर ठाणे और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच भी रेल सेवा पर असर पड़ा है. रेलवे के अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं. हालाता को सामान्य करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है.