अब TC के साथ बदतमीजी पड़ेगी भारी... टिकट चेकिंग के दौरान यूनिफार्म पर लगा होगा कैमरा, आपकी सारी हरकत होगी रिकॉर्ड
अगर आप ट्रेन से यात्रा करते हैं तो यह आपके काम की खबर है. अब ट्रेन में TC के साथ झगड़ा या मारपीट करने पर आपकी सारी हरकत TC के साथ उनके यूनिफॉर्म पर लगे हुए बॉडी कैमरा में रिकॉर्ड हो जाएगी.
Railway to equipped TC with Body Cameras: कई बार खबर आती है कि ट्रेन में रेलवे अधिकारी के साथ बदतमीजी की गई है. ट्रेन में कई लोग बिना टिकट के यात्रा करते हैं और पकड़े जाने पर सीधे टीसी से बदतमीजी करने लगते हैं. इसी को देखते हुए रेलवे ने एक पहले की है. जिसके अनुसार, अब टिकट चेकिंग के दौरान TC के बॉडी पर कैमरे लगे होंगे. जिससे पैसेंजर की सारी गतिविधि रिकॉर्ड हो पाएगी.
अब हर समस्या का निकलेगा हल कई बार पैसेंजर और TC और पैसेंजर के बीच बहस की शिकायत आती है, कई बार बहस बदतमीजी में बदल जाती है. लेकिन TC के पास उसका कोई प्रूफ नहीं होता जिस वजह से वे शिकायत नहीं कर पाता. लेकिन अब पैसेंजर की सारी गतिविधि कैमरे में रिकॉर्ड होने की वजह से इस समस्या का हल आसानी से निकल पाएगा.अब आपकी ऑडियो वीडियो सारी हरकत होगी रिकॉर्ड
इस रिकॉर्डिंग में आपका ऑडियो वीडियो और वह सारी हरकतें रिकॉर्ड हो गई जो टीसी और आपके बीच में हो रही हैं. इस कैमरा में करीब 62 GB का मेमोरी कार्ड भी इंस्टॉल किया है जो सारी चीज़ें रिकॉर्ड करेगा. जानें क्या है रेलवे का कहना रेलवे का कहना है कि यह कदम उठाने से यात्री और उनके कर्मी दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाती है. यह पहल विशेष रूप से शिकायतों की स्थिति में टिकट जांच के दौरान किसी भी तरह की बदमाशी का पता लगाने में मदद करेगी और साथ ही जवाबदेही तय करेगी. इससे ना सिर्फ यात्री बल्कि कर्मचारियों की प्रतिष्ठा को भी नुकसान होने से बचाया जाएगा. मौजूदा समय में यह बॉडी कैमरा छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के टिकट चेक करके यूनिफॉर्म पर लगी हुई दिखेगी रेलवे का मानना है कि आने वाले समय में इसे बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा. कई सुविधाओं से लैस है कैमरा इस बॉडी कैमरा की सबसे खास बात इसकी बैटरी है. इस बॉडी कैमरा से हाई क्वालिटी ऑडियो और वीडियो रिकॉर्ड भी हो सकता है. साथ ही इस कैमरा एक्स्ट्रा मेमोरी कार्ड भी लग सकता है. मोबाइल ऐप की मदद से देंगे फाइन यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए अब टिकट फाइन देने के लिए एसबीआई योनो ऐप शुरुआत की गई है. जिसकी मदद से आप आसानी से एसबीआई योनो ऐप के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं.